Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में भारतीय मूल के नागरिक को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, अत्याधुनिक ड्रोन बनाने का कर चुके करिश्मा

    By Jagran NewsEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 03 Oct 2022 06:10 AM (IST)

    जनरल एटामिक्स के सीईओ विवेक लाल को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया है। बाइडन कार्यालय के आधिकारिक बयान के अनुसार लाल को उनके बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। लाल कई विशेष ड्रोन बनाकर अपना नाम कमा चुके हैं।

    Hero Image
    विवेक लाल को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने किया सम्मानित।

    वाशिंगटन, एजेंसी। भारतीय मूल के नागरिक को अमेरिका में बड़ा सम्मान मिला है। जनरल एटामिक्स के सीईओ विवेक लाल को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र के साथ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। AmeriCorps और बाइडन कार्यालय के आधिकारिक बयान के अनुसार, लाल को उनके बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई अत्याधुनिक ड्रोन किए विकसित

    डा लाल ने कान्सास में विचिटा स्टेट यूनिवर्सिटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पीएचडी की है। वे एक बिजनस लीडर और वैज्ञानिक समुदाय टाइटन जनरल एटॉमिक्स में मुख्य कार्यकारी के रूप में काम करते हैं। कंपनी परमाणु प्रौद्योगिकी के विशिष्ट क्षेत्रों में एक वैश्विक कंपनी है और गार्जियन ड्रोन जैसे अत्याधुनिक मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) विकसित किए हैं।

    पीएम मोदी के दौरा में मिला था विशेष आमंत्रण 

    विवेक लाल, एक भारतीय राजनयिक के बेटे हैं और भारतीय मूल के उन गिने-चुने व्यक्तियों में से एक हैं जिन्हें पिछले साल अपनी वाशिंगटन यात्रा के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया था।

    नासा और बोइंग तक में कर चुके काम

    विशेष रूप से जनरल एटामिक्स का नेतृत्व करने से पहले डॉ लाल ने नासा, रेथियान, बोइंग और लॉकहीड मार्टिन जैसे अन्य प्रमुख संगठनों में काम किया है। उनके अनुभव और कार्यों को वैज्ञानिक समुदाय में कई लोगों द्वारा अद्वितीय माना गया है। वह पेंटागन के साथ नोथ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन (नाटो) साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एसटीओ) में यूएस टेक्निकल टीम के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं।

    बता दें कि डा लाल को वर्ष 2018 में फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) जैसी संस्थाओं में शामिल करते हुए परिवहन विभाग के प्रमुख अमेरिकी कैबिनेट सचिव के लिए एक महत्वपूर्ण सलाहकार भूमिका में नियुक्त किया गया था।

    यह भी पढ़ें- भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा, पाकिस्तान की ISI अमेरिका को दुष्मन के रूप में है मानती