Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद कृष्णमूर्ति बोले, इंडिया को वैक्सीन दिलाने का कर रहा पूरी कोशिश

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Sun, 30 May 2021 07:03 PM (IST)

    भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा है कि वह इस बात का पूरा प्रयास कर रहे हैं कि अमेरिका में जिस वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं हुआ है अमेरिका उसे भारत को दे दे। मैं बाइडन प्रशासन से वैक्सीन दिलाने के लिए हर काम कर रहा हूं...

    Hero Image
    राजा कृष्णमूर्ति ने कहा है कि वह अमेरिका से भारत को वैक्‍सीन दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।

    वाशिंगटन, पीटीआइ। भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा है कि वह इस बात का पूरा प्रयास कर रहे हैं कि अमेरिका में जिस वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं हुआ है, बाइडन प्रशासन उसे भारत को दे दे। होवार्ड विश्वविद्यालय, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ओर से आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कृष्णमूर्ति ने कहा कि बाइडन प्रशासन से भारत को वैक्सीन दिलाने के लिए मैं हर वह काम कर रहा हूं, जो कर सकता हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृष्णमूर्ति ने कहा कि मैंने बाइडन प्रशासन से अतिरिक्त आठ करोड़ डोज वैक्सीन देने का अनुरोध किया है। प्रशासन का रुख इसको लेकर सकारात्मक है। लेकिन मैं कुछ और बड़ी चीज का प्रस्ताव कर रहा हूं। उन्होंने कहा, अमेरिका को दुनिया की 60 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने का कार्यक्रम बनाना होगा। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम इस बात को सुनिश्चित करें कि भारत और अन्य देशों में हम हर्ड इम्युनिटी तक पहुंच जाएं।

    कृष्णमूर्ति ने कहा कि यह न केवल नैतिकता के लिहाज से सही काम है, बल्कि समझदारी भरा काम भी है। यदि हम ऐसा नहीं करते हैं तो अन्य देशों से कोरोना वायरस का वैरिएंट आकर अमेरिकी लोगों को नुकसान पहुंचाएगा। इसलिए हमें हर हाल में इस कार्यक्रम को समर्थन देना होगा और हर जगह हर किसी को मदद पहुंचाना होगा। यदि कोरोना का कहीं कोई मामला है तो हर किसी के लिए इसका खतरा है।

    comedy show banner
    comedy show banner