India US Trade Talks: 'भारत बातचीत की मेज पर आ रहा...' व्यापार वार्ता से पहले पीटर नवारो का बड़ा दावा
व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने कहा है कि भारत व्यापारिक मसलों पर बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई है। नवारो ने कहा कि दोनों देश व्यापार बाधाओं को दूर करने पर काम कर रहे हैं लेकिन भारत का टैरिफ अभी भी बहुत ऊंचा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक मसलों पर नई दिल्ली में होने वाली बैठक से पहले व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने कहा है कि भारत बातचीत की मेज पर आ रहा है।
उन्होंने रविवार को सीएनबीसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बहुत ही सौहार्दपूर्ण, अच्छा और रचनात्मक ट्वीट किया और राष्ट्रपति ट्रंप ने इसका जवाब दिया। देखते हैं यह कैसे काम करता है।
'कर रहे हैं कारोबारी बाधाओं पर काम'
नवारो ने कहा कि दोनों देश अभी भी व्यापार मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं और कारोबारी बाधाओं पर काम कर रहे हैं। लेकिन, व्यावहारिक रूप से हम जानते हैं कि व्यापार के मोर्चे पर उसका टैरिफ किसी भी बड़े देश की तुलना में सबसे ज्यादा है। उसका गैर-टैरिफ अवरोध बहुत ऊंचा है।"
चीन से भारत के गठजोड़ पर क्या बोले नवारो?
उन्होंने आगे कहा, हमें इससे निपटना पड़ा, जैसे हम ऐसा करने वाले हर दूसरे देश के साथ निपट रहे हैं। इसके बाद नवारो ने रूस और चीन के साथ गठजोड़ के लिए भारत की आलोचना की।
(न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- India US Trade Deal: भारत से हट जाएगा 50% अतिरिक्त टैरिफ? India-US ट्रेड डील पर आया नया अपडेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।