Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आगामी वर्षों में भारत-अमेरिका सुरक्षा सहयोग और महत्वपूर्ण', रिचर्ड वर्मा बोले- तेजी से मजबूत हो रहे दोनों देशों के संबंध

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 15 Mar 2024 11:45 PM (IST)

    रक्षा लोकतंत्र और प्रौद्योगिकी को अमेरिका और भारत के बीच भावी सहयोग के तीन अहम क्षेत्र के रूप में चिह्नित करते हुए शीर्ष अमेरिकी राजनयिक रिचर्ड वर्मा ने कहा कि आने वाले वर्षों में दोनों रणनीतिक साझेदारों के बीच सुरक्षा सहयोग और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाएगा। वर्मा विदेश विभाग में भारतवंशी अमेरिकी नागरिक हैं। वह पहले भारतवंशी हैं जो भारत में अमेरिका के राजदूत रह चुके हैं।

    Hero Image
    आगामी वर्षों में भारत-अमेरिका सुरक्षा सहयोग और महत्वपूर्ण- रिचर्ड वर्मा। फाइल फोटो।

    पीटीआई, वाशिंगटन। रक्षा, लोकतंत्र और प्रौद्योगिकी को अमेरिका और भारत के बीच भावी सहयोग के तीन अहम क्षेत्र के रूप में चिह्नित करते हुए शीर्ष अमेरिकी राजनयिक रिचर्ड वर्मा ने कहा कि आने वाले वर्षों में दोनों रणनीतिक साझेदारों के बीच सुरक्षा सहयोग और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजी से मजबूत हो रहे संबंध

    अमेरिकी प्रबंधन और संसाधन विभाग के उप विदेश मंत्री रिचर्ड वर्मा ने हाल की भारत यात्रा से लौटने के बाद एक ब्लाग पोस्ट में लिखा, 'इस बात में कोई संदेह नहीं कि 77 वर्षों में हमारे संबंध उतार-चढ़ाव से भरे नहीं रहे। अब हमारे संबंध लगातार मजबूत होते जा रहे हैं। यही वह स्थान है जहां विस्तृत दृष्टि महत्वपूर्ण है।

    यह भी पढ़ेंः PM Modi Bhutan Visit: अगले हफ्ते भूटान दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री शेरिंग तोगबे के निमंत्रण को किया स्वीकार

    मिलकर कर सकते हैं और अच्छाः वर्मा

    'रिचर्ड वर्मा ने आगे लिखा कि जैसा कि राष्ट्रपति बाइडन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है, एक-दूसरे पर हमारा प्रभाव महत्वपूर्ण है लेकिन यह और भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि हम दुनिया के लिए क्या कर सकते हैं। चाहे खाद्य असुरक्षा से निपटना हो या अगली महामारी से लड़ना या लाखों लोगों को डिजिटल अर्थव्यवस्था से जोड़ना हो, हम साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं।

    वर्मा विदेश विभाग में भारतवंशी अमेरिकी नागरिक हैं। वह पहले भारतवंशी हैं जो भारत में अमेरिका के राजदूत रह चुके हैं।

    यह भी पढ़ेंः PM Modi Bhutan Visit: अगले हफ्ते भूटान दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री शेरिंग तोगबे के निमंत्रण को किया स्वीकार

    comedy show banner
    comedy show banner