Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    INDIA vs BHARAT: G20 सम्मेलन से पहले अमेरिकी मीडिया में छाया 'इंडिया' बनाम 'भारत'

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 03:56 AM (IST)

    INDIA vs BHARAT भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दुनिया भर के नेताओं को इंडिया के बजाय भारत के नाम से जारी किए गए आधिकारिक भोज के निमंत्रण ने न केवल भारतीय मीडिया में हलचल पैदा कर दी है बल्कि विदेशों में भी अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाम बदलने की योजना बना रहे हैं।

    Hero Image
    G20 सम्मेलन से पहले अमेरिकी मीडिया में छाया 'इंडिया' बनाम 'भारत' (File Photo)

    वाशिंगटन, आईएएनएस: हाई-प्रोफाइल जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के नई दिल्ली आगमन की पूर्व संध्या पर, अमेरिकी मीडिया इस बात को लेकर अटकलों में व्यस्त है कि क्या देश पर मुगल और ब्रिटिश औपनिवेशिक प्रभुत्व से पहले की अपनी पैतृक जड़ों के अनुरूप। INDIA अपना नाम बदलकर 'भारत' करेगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दुनिया भर के नेताओं को इंडिया के बजाय 'भारत' के नाम से जारी किए गए आधिकारिक भोज के निमंत्रण ने न केवल भारतीय मीडिया में हलचल पैदा कर दी है, बल्कि विदेशों में भी अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाम बदलने की योजना बना रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि भारत प्रारंभिक हिंदू परंपरा के अनुसार 'भारत' है, जिसे अंग्रेजों ने इंडिया कर दिया था।

    आईएएनएस की खबर के मुताबिक, रिपोर्टों में कहा गया है कि अमेरिकी मीडिया के एक वर्ग ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशासन ने 'इंडिया' को 'भारत' से बदलने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन जी20 आमंत्रणों में किए बदलावों की व्याख्या भी नहीं की है।