Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Russia-Ukraine War: यूक्रेन विवाद पर भारत के रुख पर USA ने कहा, 'हम मानेंगे पीएम मोदी की बात'

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Sat, 17 Dec 2022 04:41 PM (IST)

    समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा था कि आज का युग युद्ध का नहीं है। उन्होंने खाद्य ईंधन सुरक्षा और उर्वरकों की समस्याओं के समाधान के तरीके खोजने की आवश्यकता पर भी बल दिया था।

    Hero Image
    विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत ने कहा, " हम पीएम मोदी की टिप्पणियों का स्वागत करेंगे।

    वाशिंगटन, एएनआई। संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने शुक्रवार को एक बार फिर यूक्रेन संघर्ष पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बात का स्वागत किया जो सभी प्रकार की हिंसा को समाप्त करने और कूटनीति के रास्ते पर चलने का आह्वान करता है। विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत ने कहा, " हम पीएम मोदी की टिप्पणियों का स्वागत करेंगे। रूस के साथ जुड़ाव पर अन्य देश अपना निर्णय लेंगे। हम युद्ध के प्रभावों को कम करने के लिए सहयोगियों के साथ समन्वय करना जारी रखेंगे।" पटेल ने ये टिप्पणी रूस- यूक्रेन संघर्ष पर भारत की स्थिति और युद्ध को समाप्त करने के लिए पीएम मोदी के आह्वान पर एक सवाल के जवाब में की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं की समीक्षा की

    समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा था कि "आज का युग युद्ध का नहीं है"। उन्होंने खाद्य, ईंधन सुरक्षा और उर्वरकों की समस्याओं के समाधान के तरीके खोजने की आवश्यकता पर भी बल दिया था। रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने में भारत की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर ,विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, "कोई भी देश जो शांति में शामिल होने में रुचि रखता है और इस (रूस-यूक्रेन) युद्ध को समाप्त करने में रुचि रखता है, उसे यूक्रेनी भागीदारों के साथ घनिष्ठ साझेदारी में ऐसा करना चाहिए। पीएम मोदी की आज शुक्रवार को व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत के कुछ घंटों बाद विदेश विभाग की टिप्पणी आई।

    Video: Bilawal Bhutto के PM Modi पर बयान को लेकर पूरे भारत में BJP का प्रदर्शन

    प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, "एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर समरकंद में अपनी बैठक के बाद दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं की समीक्षा की, जिसमें ऊर्जा सहयोग, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा सहयोग और अन्य प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।"

    ये भी पढ़ें: स्टार रेटिंग से पता ही नहीं चलेगा आपके खाने में सॉल्ट, शुगर या फैट जरूरत से अधिक है- विशेषज्ञ

    Fact Check: आमिर खान के फैन अकाउंट के जरिये किया गया था ट्वीट, फेसबुक पर लोगों ने किया असल ट्वीट समझ कर वायरल