UN में कश्मीर मुद्दा उठाने पर लगी पाक को लताड़, भारत ने कहा- जम्मू-कश्मीर का पूरा क्षेत्र हमारा अभिन्न अंग
यूएन में कश्मीर मुद्दा उठाने पर भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी है। यूएन में भारत की स्थायी प्रतिनिधि ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई। भारत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है। (फोटो- एएनआई)

न्यूयॉर्क, एजेंसी। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में कश्मीर मुद्दा उठाने पर भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। दरअसल, यूक्रेन-रूस युद्ध पर चर्चा के दौरान पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दा उठाया था, भारत ने इस पर करारा जवाब दिया है।
'बार-बार झूठ बोलता है पाकिस्तान'
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएन में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कड़े शब्दों में कहा, 'हमने देखा है... आश्चर्यजनक रूप से एक बार फिर एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा इस मंच का दुरुपयोग करने और मेरे देश के खिलाफ बेकार और व्यर्थ टिप्पणी करने का प्रयास किया गया है।' उन्होंने आगे कहा कि इस तरह का बयान उनकी मानसिकता को दिखाता है। वे बार-बार झूठ बोलते हैं।
#WATCH | Entire territory of J&K is & will always be an integral part of India... We call on Pakistan to stop cross-border terrorism so our citizens can enjoy their right to life & liberty: Ruchira Kamboj, Permanent Representative to the UN
(Source: UN TV) pic.twitter.com/cKY0QoRNCm
— ANI (@ANI) October 12, 2022
'जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग रहेगा'
भारत की प्रतिनिधि ने आगे कहा, 'जम्मू-कश्मीर पूरा क्षेत्र हमारा है और हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहेगा। हम पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद को रोकने का आह्वान करते हैं। जिससे हमारे नागरिक अपने जीवन और स्वतंत्रता के अधिकार का लाभ ले सकें।'
पाकिस्तान राजनयिक ने उठाया कश्मीर मुद्दा
रूस-यूक्रेन युद्ध के संबंध में यूएन में वोटिंग को लेकर पाकिस्तानी राजनयिक मुनीर अकरम ने कश्मीर का मुद्दा उठाया था।
यूक्रेन के इलाकों पर रूस के कब्जे के खिलाफ प्रस्ताव पास
बता दें कि रूस द्वारा यूक्रेन के चार इलाकों पर कब्जे के लिए यूएन में निंदा प्रस्ताव पेश किया गया। इस प्रस्ताव के पक्ष में कुल 143 सदस्यों ने मतदान किया, जबकि पांच वोट विरोध में पड़े। भारत समेत 35 देशों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।
यूक्रेन युद्ध पर भारत ने जताई चिंता
निंदा प्रस्ताव में अनुपस्थित रहने के बाद भारत ने यूक्रेन युद्ध पर चिंता जाहिर की है। भारत ने कहा कि मानवीय कीमत पर युद्ध का कोई समाधान नहीं निकाला जा सकता है। दुश्मनी बढ़ाना किसी के हित में नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।