Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Canada Row: 'उम्मीद है मैंने जो कहा उसे अमेरिकियों ने सुना होगा...', कनाडा के आरोपों पर बोले जयशंकर

    वाशिंगटन डीसी में जयशंकर बोले- भारत में यह किसी के लिए आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर आप उन्हें बताएं कि कनाडा में ऐसे लोग हैं जो हिंसा अलगाववाद की वकालत कर रहे हैं वहां इसका एक इतिहास है। मुझे संदेह है कि बहुत कम अमेरिकी इसे जानते हैं। मुझे लगता है कि आज की बैठक में मैंने जो कुछ कहा वह अमेरिकियों के लिए नया था।

    By AgencyEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sat, 30 Sep 2023 07:13 AM (IST)
    Hero Image
    उम्मीद है मैंने जो कहा उसे अमेरिकियों ने देखा होगा: जयशंकर (फाइल फोटो)

    एएनआई, वाशिंगटन: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) ने कहा कि वो भारत-कनाडा (India-Canada Row) के बीच चल रहे विवाद पर अमेरिका की प्रतिक्रिया से अवगत हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, शुक्रवार को वाशिंगटन डीसी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैंने देखा कि अमेरिकियों ने क्या कहा है और उम्मीद है कि अमेरिकियों ने वह भी देखा है जो मैंने कहा है। मुझे लगता है कि हम दोनों ने अपने-अपने विचार स्पष्ट कर दिए हैं। इससे ज्यादा मै और क्या बोलूं...

    विदेश मंत्री जयशंकर ने आगे कहा कि कनाडा में हिंसा और उग्रवाद की घटनाओं को लेकर भारत ने अपनी चिंताओं से अमेरिका को अवगत करा दिया है।

    यह भी पढ़ेंः India Canada Row: कनाडा PM Justin Trudeau पर जमकर बरसे जयशंकर, दोनों देशों के बीच बढ़ रही खाई की असली वजह बताई

    जयशंकर ने कहा कि-

    हर चीज का एक संदर्भ होता है और कई समस्याएं होती हैं, इसलिए हमें देखना होगा... संबंधित सरकारों को एक-दूसरे से बात करनी होगी, और देखना होगा कि वे इसे कैसे आगे बढ़ाते हैं। यह एक बड़ा मुद्दा है, और मुझे लगता है कि बड़े मसले को उजागर किया जाना चाहिए। 

    उन्होंने आगे कहा कि-

    भारत में यह किसी के लिए आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर आप उन्हें बताएं कि कनाडा में ऐसे लोग हैं जो हिंसा, अलगाववाद की वकालत कर रहे हैं वहां इसका एक इतिहास है। मुझे संदेह है कि बहुत कम अमेरिकी इसे जानते हैं। मुझे लगता है कि आज की बैठक में मैंने जो कुछ कहा वह अमेरिकियों के लिए नया था।