'मैं भारत का बड़ा फैन...', भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर जल्द मिलेगी गुड न्यूज; ट्रंप के मंत्री का दावा
अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटकिन ने भारत और अमेरिका के बीच जल्द व्यापार समझौते के आसार जताए हैं। वाशिंगटन डीसी में अमेरिका भारत रणनीतिक साझेदारी मंच पर उन्होंने कहा कि ट्रेड डील जल्द साइन हो सकती है। लटकिन ने भारत की सराहना करते हुए कहा कि दोनों देशों के लिए यह सौदा फायदे का होगा। उन्होंने पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती को भी ट्रेड डील में मददगार बताया।

एजेंसी, वॉशिंगटन डीसी। भारत और अमेरिका के बीच पिछले काफी समय से ट्रेड डील पर बातचीत चल रही है। हालांकि अब इसे लेकर जल्द ही अच्छी खबर मिलने वाली है। यह कहना है अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटकिन है। उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही व्यापार समझौता होने के आसार जताए हैं।
दरअसल हॉवर्ड लटकिन ने सोमवार को वॉशिंगटन डीसी में आयोजित अमेरिका भारत रणनीतिक साझेदारी मंच पर शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने अमेरिका और भारत के बीच में ट्रेड डील जल्द ही साइन हो सकती है।
ट्रेड डील पर क्या बोले हॉवर्ड?
हॉवर्ड लटकिन ने कहा कि, "जल्दी कदम उठाने वाले देशों को बेहतर मौका मिलता है। इसके लिए मैं भारत की सराहना करता हूं। पहले के समय में ट्रेड डील साइन करने में 2-3 साल लग जाते थे, लेकिन अब हम इसे 1 महीने में पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। हमें ऐसा रास्ता मिला है, जो दोनों देशों के लिए फायदे का सौदा साबित होगा। ऐसे में दोनों देशों के बीच जल्द ही व्यापार समझौता हो सकता है।"
हॉवर्ड लटकिन के अनुसार,
मैं भारत का बहुत बड़ा फैन हूं। मेरे करीबी मित्रों में से एक निकेश अरोड़ा भी भारत में रहते हैं। हम अक्सर वहां हाउस पार्टी करते हैं, क्रिकेट खेलते हैं। भारत में बिताया गया हर पल मेरे लिए बेहद खास और यादगार है।
I spoke at the U.S.-India Strategic Partnership Forum Annual Leadership Summit tonight.
We have a great relationship between our countries. I’m optimistic for a trade deal soon that will benefit both nations.
🇺🇸🇮🇳 pic.twitter.com/BCO8UYx7Wc
— Howard Lutnick (@howardlutnick) June 3, 2025
पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती पर कही ये बात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बात करते हुए हॉवर्ड कहते हैं कि दोनों नेताओं को उनके देशों की जनता ने शानदार बहुमत दिया है। दुनिया में ऐसा जनादेश पाने वाले नेता कम ही हैं। यही वजह है कि दोनों के आपसी रिश्ते मजबूत हैं और इससे हमें ट्रेड डील साइन करने में भी आसानी होगी।
पीटीआई और एएनआई के इनपुट के साथ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।