Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India America Top News: लोकसभा में पेश हुआ डेटा प्रोटेक्शन बिल, अमेरिका में बेरोजगारी दर हुई 3.6 प्रतिशत

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 03 Aug 2023 07:14 PM (IST)

    भारत और अमेरिका में गुरुवार के दिन महत्वपूर्ण घटनाएं घटी जिन्होंने सुर्खियां बटोरी। संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा है।केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक2023 को लोकसभा में पेश कर दिया।इधर अमेरिका ने कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे किसी भी तनाव के मुद्दे पर सीधी बातचीत का समर्थन करता है।

    Hero Image
    लोकसभा में पेश हुआ डेटा प्रोटेक्शन बिल, अमेरिका में बेरोजगारी दर हुई 3.6 प्रतिशत। फाइल फोटो।

    वॉशिंगटन, ऑनलाइन डेस्क। भारत और अमेरिका में गुरुवार के दिन महत्वपूर्ण घटनाएं घटी, जिन्होंने सुर्खियां बटोरी। संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा है। विपक्षी दल जहां सदन में पीएम मोदी के बयान की मांग पर अड़े हैं तो वहीं सरकार चर्चा की बात कह रही है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 को लोकसभा में पेश कर दिया। वहीं, भारत ने गुरुवार को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को दो टूक जवाब देते हुए साफ कर दिया कि अगर भारत के साथ बातचीत करना चाहते हैं तो इसके लिए आतंकवाद और शत्रुता मुक्त वातावरण जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, अमेरिकी नियोक्ताओं ने जुलाई में पिछले साल की तुलना में कम छंटनी की घोषणा की, जो एक साल से अधिक समय में पहली बार साल-दर-साल कमी को दर्शाता है और इस संभावना को मजबूत करता है कि एक लचीला श्रम बाजार अर्थव्यवस्था को मंदी से बचने में मदद करेगा। वहीं, अमेरिका भारत-प्रशांत क्षेत्र में बढ़त हासिल करने के उद्देश्य के चलते मिसाइलों की क्षमता को और अधिक बढ़ाने वाले मिश्रण का अध्ययन कर रहा है।

    भारत के प्रमुख समाचार (India Top News)

    1. डेटा प्रोटेक्शन बिल लोकसभा में पेश

    संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा है। विपक्षी दल जहां सदन में पीएम मोदी के बयान की मांग पर अड़े हैं तो वहीं सरकार चर्चा की बात कह रही है। हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ रहा है। वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 को लोकसभा में पेश कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

    2. भारत की पाक PM शहबाज को दो टूक

    भारत ने गुरुवार को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को दो टूक जवाब देते हुए साफ कर दिया कि अगर भारत के साथ बातचीत करना चाहते हैं तो इसके लिए आतंकवाद और शत्रुता मुक्त वातावरण जरूरी है। दरअसल, आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में एक बार फिर से भारत के साथ बातचीत की इच्छा जाहिर की थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

    3. ASI सर्वे की हरी झंडी मिलने के बाद SC पहुंचा मुस्लिम पक्ष

    उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी परिसर मामले में गुरुवार को नया मोड़ आया, जहां एक तरफ हिंदू याचिकाकर्ताओं में से एक ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट अर्जी दाखिल की। वहीं मुस्लिम पक्ष ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दरवाजा खटखटाया। यहां पढ़ें पूरी खबर

    4. अधीर रंजन ने की अमित शाह की तारीफ

    संसद का मानसून सत्र (Monsoon Session) मणिपुर मुद्दे को लेकर अभी तक हंगामे की भेंट चढ़ चुका है। इसी बीच गुरुवार को लोकसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 को लेकर बहस हुई। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आम आदमी पार्टी को जमकर फटकार लगाई तो 'ग्रैंड ओल्ड पार्टी' कांग्रेस की तारीफ भी की और तो और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की शान में कसीदे भी पढ़े। यहां पढ़ें पूरी खबर

    5. मणिपुर के बिष्णुपुर में फिर भड़की हिंसा

    मणिपुर से रुक-रुककर हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा हिंसा बिष्णुपुर जिले में हुई है। गुरुवार को कांगवई और फौगाकचाओ इलाके में हिंसा भड़की है। बताया जा रहा है कि कुछ प्रदर्शनकारी और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई। अधिकारियों ने बताया कि हालात पर काबू करने के लिए सेना और आरएएफ के जवानों ने आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान 17 प्रदर्शनकारी घायल हो गए। यहां पढ़ें पूरी खबर

    अमेरिका के प्रमुख समाचार (America Top News)

    1. मिसाइलों की दूरी बढ़ाने वाले मिश्रणों पर अमेरिका कर रहा रिसर्च

    विश्व की दो शक्तिशाली अर्थव्यवस्थाओं चीन और अमेरिका के बीच काफी समय से तनातनी का माहौल देखने को मिल रहा है। इन दिनों वैसे भी अदृश्य चीनी जासूसी वायरस की वजह से अमेरिका में कोहराम मचा हुआ है। कहा जा रहा है कि चीन ने युद्ध के समय अमेरिकी सैन्य अभियान को बाधित करने के उद्देश्य से एक चीनी स्पाईवेयर मैलवेयर सिस्टम में छोड़ा है। जिसकी तलाश में अमेरिकी अधिकारी लगे हुए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

    2. अमेरिका में कर्मचारियों की छंटनी पहुंची रिकार्ड निचले स्तर पर

    अमेरिकी नियोक्ताओं ने जुलाई में पिछले साल की तुलना में कम छंटनी की घोषणा की, जो एक साल से अधिक समय में पहली बार साल-दर-साल कमी को दर्शाता है और इस संभावना को मजबूत करता है कि एक लचीला श्रम बाजार अर्थव्यवस्था को मंदी से बचने में मदद करेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

    3. पाक की भारत से बातचीत करने की पेशकश पर क्या बोला अमेरिका?

    अमेरिका ने कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे किसी भी तनाव के मुद्दे पर सीधी बातचीत का समर्थन करता है। बिडेन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक बयान में यह बात कही है। पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद को लगातार समर्थन देता रहा है और कश्मीर सहित कई मुद्दों पर भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में सालों से तनाव जारी है। यहां पढ़ें पूरी खबर