Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिमागी बीमारियों के इलाज की बढ़ी उम्मीद, सीधे मस्तिष्क तक पहुंचाई जा सकती है दवा

    दिमागी बीमारियों के जैविक कारणों और उनके इलाज की दिशा में विज्ञानियों ने पहले ही काफी प्रगति की है। हालांकि इन दवाओं को मस्तिष्क में लक्ष्य तक पहुंचाना चुनौती रही है। इसमें मस्तिष्क में ब्लड-ब्रेन बेरियर (बीबीबी) बड़ा बाधक रहा है।

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Sat, 02 Jan 2021 07:57 PM (IST)
    Hero Image
    साइंस एडवांस पत्रिका में प्रकाशित हुआ है अध्ययन

    वाशिंगटन, आइएएनएस। शोधकर्ताओं ने मस्तिष्क विकारों के इलाज के लिए दवा आपूर्ति की एक नई तकनीक विकसित की है। उनका दावा है कि इस तरीके से दवा सीधे मस्तिष्क तक पहुंचाई जा सकती है। दवा देने का यह नया तरीका मस्तिष्क बीमारियों के उपचार में ज्यादा प्रभावी हो सकता है। इस विधि से दिमागी बीमारियों के इलाज की उम्मीद बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिमागी बीमारियों के जैविक कारणों और उनके इलाज की दिशा में विज्ञानियों ने पहले ही काफी प्रगति की है। हालांकि इन दवाओं को मस्तिष्क में लक्ष्य तक पहुंचाना चुनौती रही है। इसमें मस्तिष्क में ब्लड-ब्रेन बेरियर (बीबीबी) बड़ा बाधक रहा है।

    साइंस एडवांस पत्रिका में प्रकाशित हुआ है अध्ययन

    अब शोधकर्ताओं को यह बाधा पारकर लक्ष्य तक दवाओं को पहुंचाने में सफलता मिली है। यह नया तरीका पारंपरिक तरीकों की तुलना में तीन गुना ज्यादा प्रभावी पाया गया है। साइंस एडवांस पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, शोधकर्ताओं ने सफलतापूर्वक थेरेप्यूटिक एजेंट्स सीधे मस्तिष्क तक पहुंचाने के लिए एक नैनोपार्टिकल प्लेटफार्म का निर्माण किया है। मस्तिष्क तक दवा आपूर्ति की यह प्रणाली चूहों पर आजमाई गई है।

    तंत्रिका तंत्र संबंधी कई विकारों के इलाज की खुल सकती है राह

    अमेरिका के बिघम एंड वूमेंस हॉस्पिटल के शोधकर्ता नितिन जोशी ने कहा, 'ब्लड-ब्रेन बेरियर के पार छोटे और बड़े दोनों आकार के मॉलीक्यूल थेरेप्यूटिक एजेंट्स को पहुंचाना काफी कठिन काम रहा है। हमारी प्रणाली से इसका समाधान हो सकता है।' मस्तिष्क तक दवा पहुंचाने के इस तरीके की मदद से तंत्रिका तंत्र संबंधी कई विकारों के इलाज की राह खुल सकती है।