Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उड़ानें थमी, होटल फुल, कैब की भी दिक्कत... ट्रंप-पुतिन की मुलाकात से पहले अलास्का में क्या हो रहा है?

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 09:08 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात पर सबकी निगाहें टिकी हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं होटल बुकिंग से लेकर हवाई सफर तक पर अस्थायी रोक लगी दी गई है। अलास्का में होने वाली यह हाई लेवल मीटिंग यूक्रेन के भविष्य के लिए अहम हो सकती है। दोनों नेता एंकोरेज स्थित ज्वाइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन में मिलेंगे।

    Hero Image
    ट्रंप-पुतिन की मुलाकात से पहले सुरक्षा के अभेद्य इंतजाम

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं। इस मुलाकात को लेकर सुरक्षा के अभेद्य इंतजाम किए गए हैं। होटल बुकिंग से लेकर हवाई सफर, सब पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपित पुतिन के बीच अलास्का में होने वाली ये हाई लेवल मीटिंग यूक्रेन के भविष्य के लिए निर्णायक साबित हो सकती है।

    एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन में दोनों नेताओं की मुलाकात

    दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात एंकोरेज स्थित ज्वाइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन में होगी, जो अलास्का का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा और सोवियत संघ की निगरानी के लिए शीत युद्ध का एक अड्डा है। फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमले का आदेश देने के बाद से पुतिन पहली बार किसी पश्चिमी धरती पर कदम रखेंगे। इस युद्ध में अबतक हजारों लोग मारे जा चुके हैं।

    होटलों, कैब, हवाई उड़नों पर अस्थाई रोक

    सूत्रों के अनुसार, अलास्का में इस मुकाकात की वजह से दोनों राष्ट्रपतियों की सुरक्षा को देखते हुए होटलों, कैब यहां तक कि हवाई उड़नों पर भी अस्थाई रोक लगा दी गई है। हालांकि, इस रोक का असर कॉमर्सियल फ्लाइट्स पर ज्यादा नहीं पड़ेगा।

    साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं दोनों नेता

    स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह लगभग 10 बजकर 10 मिनट पर राष्ट्रपति ट्रंप की यहां पहुंचने की उम्मीद है और उनके 50 मिनट बाद राष्ट्रपति पुतिन के पहुंचने की संभावना है। बैठक अब तक लगभग 11.30 बजे शुरू होगी। इसके बाद दोनों नेताओं की ओर से साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होने की संभावना है।

    कब और किस समय मिलेंगे ट्रंप-पुतिन ?

    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन 15 अगस्त 2025 को अलास्‍का में मिलेंगे। यहां दोनों नेताओं की वार्ता अलास्‍का के एंकोरेज के पास स्थित 'जॉइंट बेस एलमेनडॉर्फ-रिचर्डसन' में होगी। यह एक सैन्य अड्डा है, जो कि रणनीतिक तौर पर बेहद अहम है। ट्रंप और पुतिन की मुलाकात स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे होगी, उस वक्त भारत में रात के करीब 11:30 बजे रहे होंगे।

    यह भी पढ़ें- Trump Putin Meeting: ट्रंप और पुतिन पूरा अमेरिका छोड़ अलास्‍का में क्‍यों मिल रहे? जानिए पूरा सीक्रेट प्लान