Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel Hamas War: 'अगर मैं राष्ट्रपति होता तो...', इजरायल हमले पर बोले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 10 Oct 2023 10:00 AM (IST)

    Donald Trump on Israel Hamas War अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल हमलों का जिम्मेदार अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन को बताया है। डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन पर इस हमले का आरोप लगाते हुए कहा कि इजरायल पर हो रहे अत्याचार के जिम्मेदार बाइडन हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह वर्तमान में अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो ऐसी घटनाएं नहीं होती।

    Hero Image
    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

    ऑनलाइन डेस्क, वाशिंगटन। इजरायल पर हुए हमास द्वारा हमले की जहां सभी देश निंदा कर रहे हैं। वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल पर हुए इस हमले का जिम्मेदार अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन को ठहराया है।  सोमवार को न्यू हैम्पशायर में एक भाषण में के दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने व्हाइट हाउस के उत्तराधिकारी और वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन की आलोचना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने बाइडन की आलोचना करते हुए उन्हें सप्ताह के अंत में इजरायल पर हुए घातक हमास हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने यह भी कहा कि उनके नेतृत्व में (अगर वो वर्तमान में राष्ट्रपति होते तो) ऐसी घटनाएं नहीं होती। 

    उन्होंने भाषण में अपने संबोधन कहा, "लोग हमारे देश में आ रहे हैं और हमें पता नहीं है कि वे कहां से आ रहे हैं। यह वही लोग हो सकते हैं जो कई मामलों में अभी-अभी इजरायल पर हमला किया हो। आप यह जानते हैं, है ना? आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि इस आदमी (जो बाइडन) के पास क्या है हमारे साथ किया-किया इन्होंने  किया? ऐसा कभी नहीं हुआ होता। इजराइल पर हमला कभी नहीं हुआ होता।"

    अगर मैं राष्ट्रपति होता तो ऐसा कभी नहीं होता-  ट्रंप

    पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, "कल जो हुआ वह अविश्वसनीय था। उन्होंने आगे कहा छोटे- छोटे बच्चों को मार डाला... जब मैं आपका राष्ट्रपति था, हमारे पास ताकत के माध्यम से शांति थी और अब हमारे पास कमजोरी, संघर्ष और अराजकता है। इजरायल में हम जो अत्याचार देख रहे हैं, अगर मैं राष्ट्रपति होता तो ऐसा कभी नहीं होता।"

    पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा, "हमास के यह हमले अपमानजनक हैं। इजरायल को पूरी ताकत से अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है। दुख की बात है कि अमेरिकी करदाताओं के डॉलर ने इन हमलों को वित्तपोषित करने में मदद की, जो कई रिपोर्टों में कहा गया है कि यह बाइडन प्रशासन से आया है।" 

    यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War Live Updates: 'हम संकोच नहीं करेंगे...' इजरायल-हमास युद्ध के बीच FBI ने अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर दिया बयान