Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hush Money Trial: पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने के मामले में ट्रंप के खिलाफ ट्रायल जारी, सुनवाई के दौरान जूरी ने सुनी बातचीत की रिकार्डिंग

    Updated: Mon, 06 May 2024 04:48 PM (IST)

    2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पोर्न स्टार को यौन संबंधों को लेकर चुप रहने के बदले पैसे देने के मामले में सुनवाई सोमवार को भी जारी रही। इससे पहले सुनवाई के दौरान पोर्न स्टार को पैसे देने को लेकर हुई बातचीत की रिकार्डिंग जूरी के सदस्यों ने सुनी थी। मुकदमा सोमवार को गवाही के तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर रहा है।

    Hero Image
    पोर्न स्टार को गुप्त धन देने का मामला डोनाल्ड ट्रंप पर चल रहे चार आपराधिक मामलों में से एक है।

    एपी, न्यूयार्क। 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पोर्न स्टार को यौन संबंधों को लेकर चुप रहने के बदले पैसे देने के मामले में सुनवाई सोमवार को भी जारी रही। इससे पहले शुक्रवार को सुनवाई के दौरान पोर्न स्टार को पैसे देने को लेकर हुई बातचीत की रिकार्डिंग जूरी के सदस्यों ने सुनी थी। कमरे के अंदर के विवरण के बाद ट्रंप की प्रतिक्रिया के बारे में अभियोजक डोनाल्ड ट्रंप को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकदमा सोमवार को गवाही के तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर रहा है। अभियोजक अपने स्टार गवाह व ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन की ओर बढ़ रहे हैं। कोहेन ने ट्रंप की ओर से पोर्न स्टोर को पैसे देने को लेकर योजना तैयार की थी। उम्मीद है कि कोहेन को बचाव पक्ष के वकीलों से गंभीर जिरह से गुजरना होगा जो जूरी सदस्यों के बीच उनकी विश्वसनीयता को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Donald Trump: अमेरि‍का के राष्‍ट्रपति चुनाव में 'हिटलर' की एंट्री, ट्रम्‍प ने बाइडन पर लगा दिए गंभीर आरोप

    पोर्न स्टार को गुप्त धन देने का मामला ट्रंप पर चल रहे चार आपराधिक मामलों में से एक है। ट्रंप ने कहा कि वह निर्दोष हैं। आरोप लगाया कि मामले को राष्ट्रपति चुनाव अभियान को बाधित करने के उद्देश्य से लाया गया है।

    यह भी पढ़ें: Hush Money Trial: डोनाल्ड ट्रंप पर फिर जुर्माना लगा सकती है कोर्ट, पोर्न स्टार को धन देने का है मामला