Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के कई राज्यों में इमरजेंसी की घोषणा, 10 साल में सबसे अधिक बर्फबारी; खतरनाक हुए हालात

    USA News अमेरिका के कई राज्यों में बर्फबारी से भारी नुकसान हुआ है। इसकी वजह से कई जगहों पर इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कई राज्यों में इस दशक की सबसे भारी बर्फबारी हो सकती है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कंसास और मिसौरी से न्यू जर्सी तक सर्दियों के तूफान की चेतावनी जारी की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

    By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Sun, 05 Jan 2025 11:30 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका के कई राज्यों में भारी बर्फबारी हो रही है। (File Image)

    एपी, कंसास। मध्य अमेरिका के कुछ हिस्सों में रविवार को बर्फबारी, हवा और गिरते तापमान के कारण यात्रा की स्थितियां खतरनाक हो गईं, क्योंकि सर्दियों के तूफान के कारण कुछ इलाकों में दशक की सबसे भारी बर्फबारी की संभावना है। कंसास व इंडियाना के कुछ हिस्सों में बर्फबारी और हिमपात ने प्रमुख सड़कों को ढक दिया और वहां राज्य के नेशनल गार्ड को मोटर चालकों की मदद के लिए सक्रिय कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय मौसम सेवा ने सोमवार को कंसास और मिसौरी से न्यू जर्सी तक सर्दियों के तूफान की चेतावनी जारी की है। मौसम सेवा ने कहा कि क्षेत्र के उन स्थानों पर जहां सबसे अधिक बर्फबारी होती है, वहां एक दशक की सबसे भारी बर्फबारी हो सकती है। मिसौरी और अर्कांसस में गवर्नरों ने आपातकाल की घोषणा कर दी है।

    आपातकाल की घोषणा

    लोगों को वाहन नहीं चलाने की चेतावनी दी गई है। इससे पहले विर्जिनिया, कंसास, केंटुकी, मैरीलैंड व सेंट्रल इलिनोइस में भी आपातकाल की घोषणा की गई। रविवार को सेंट लुइस लैंबर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली लगभग 200 उड़ानों को निरस्त कर दिया गया। बर्फबारी की वजह से कंसास सिटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने शनिवार दोपहर संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया। इस कारण दर्जनों उड़ानें विलंबित हो गईं।

    यूरोप में भी बर्फबारी से आफत

    यूरोप खासकर ब्रिटेन और जर्मनी में भी भारी बर्फबारी और बर्फीली बारिश ने सामान्य जनजीवन में बाधा डाली। कई प्रमुख हवाई अड्डों को उड़ानें निलंबित करनी पड़ीं। इंग्लैंड के उत्तरी इलाके में 15 इंच तक बर्फबारी का अनुमान है। कई खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया गया है। लिवरपूल के जान लेनन एयरपोर्ट और मानचेस्टर एयरपोर्ट को अपने रनवे बंद करने पड़े, लेकिन रविवार सुबह उन्हें खोल दिया गया।

    हालांकि लीड्स ब्रेडफोर्ड एयरपोर्ट को रविवार सुबह अपना रनवे बंद करना पड़ा। द एनवायरमेंट एजेंसी ने दक्षिणी इंग्लैंड में टाव नदी और एवन नदी पर बाढ़ की आठ चेतावनियां जारी की हैं। जर्मनी में फ्रेंकफर्ट एयरपोर्ट को निर्धारित 1,090 उड़ानों में से 120 उड़ानें निरस्त करनी पड़ी।