Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल के कमरे में मिला HCA हेल्थकेयर के CEO शव, परिवार ने जताई हत्या की आशंका; जांच में जुटे अधिकारी

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 09:49 PM (IST)

    HCA हेल्थकेयर के वेस्ट वैली मेडिकल सेंटर के सीईओ निकोलस मैनिंग का निधन हो गया है। उन्हें 6 जून को बाल्टीमोर में अपने होटल के कमरे में मृत पाया गया था। पुलिस को संभावित ओवरडोज का संदेह है, हालांकि उनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। मौत का कारण जानने के लिए शव को मेडिकल परीक्षक के पास भेजा गया है। 46 वर्षीय मैनिंग हेल्थकेयर उद्योग में 17 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत थे।  

    Hero Image

    HCA हेल्थकेयर के CEO निकोलस मैनिंग। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में HCA हेल्थकेयर के वेस्ट वैली मेडिकल सेंटर के सीईओ निकोलस मैनिंग की मौत की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस महीने की शुरुआत में वह अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, पुलिस ने 6 जून को बाल्टीमोर मैरियट वाटरफ्रंट में संभावित ओवरडोज की सूचना पर कार्रवाई की। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद, अधिकारियों ने 46 वर्षीय व्यक्ति को मृत पाया। उन्होंने कहा कि पीड़ित के शरीर पर किसी तरह के आघात के निशान नहीं थे। मामले की जांच में जुटी पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि मौत का कारण निर्धारित करने के लिए शव को मेडिकल परीक्षक के कार्यालय में ले जाया गया था।

    वहीं, एक बयान में कहा गया कि निकोलस मैनिंग HCA हेल्थकेयर के वेस्ट वैली मेडिकल सेंटर फर्म के सीईओ थे। वहीं, कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि 46 वर्षीय मैनिंग मिशन को लेकर एक्टिव थे। इसके साथ ही लोगों को हमारे साझा उद्देश्य से जोड़ना पसंद करते थे। एनडीटीवी ने आउटलेट की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि उन्होंने 17 वर्षों तक हेल्थकेयर लीडर के रूप में काम किया, जिसमें HCA हेल्थकेयर के साथ 14 वर्ष शामिल हैं।