Hawaii Kilauea Volcano: हवाई के ज्वालामुखी किलौवा में फिर होने लगा विस्फोट, दूर से दिख रहे लावा के फव्वारे
Hawaii Kilauea Volcano अमेरिका के हवाई आईलैंड का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी किलौवा फिर से फटने लगा है। ज्वालामुखी से लावा निकलने का हाल ऐसा है कि उसके फव्वारे दूर से दिख रहे हैं। लोगों को इसको लेकर अलर्ट कर दिया गया है।

होनोलूलू, एपी। दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक अमेरिका के हवाई आईलैंड का किलौवा ज्वालामुखी फिर से फटने लगा है। लावा निकलने का हाल ऐसा है कि उसके फव्वारे दूर से दिखने लगे हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार किलौवा गुरुवार को निकलना शुरू हो गया, जो एक महीने पहले ही बंद हुआ था। इस आईलैंड में हाल ही में सबसे बड़े ज्वालामुखी मौना लोआ ने लावा छोड़ना बंद कर दिया है।
अभी नहीं है कोई खतरा
किलौवा ज्वालामुखी का फटना शुरू होने के बावजूद अभी इससे किसी तरह के खतरे की संभावना नहीं जताई गई है। बता दें कि सितंबर 2021 में आखिरी बार किलौवा में विस्फोट हुआ था। पिछले नवंबर से लगभग दो हफ्तों तक हवाई में दो ज्वालामुखी एक साथ लावा उगल रहे थे और उस दौरान मौना लोआ 38 वर्षों में पहली बार फटा था।
Hawaii volcano roars back to life with waves of lava. pic.twitter.com/BHVzoswmfU
— The Associated Press (@AP) January 7, 2023
लावा निकलने की दर में गिरावट
ज्वालामुखी के ऑब्जर्वेटरी ने गुरुवार को लोगों के लिए किलौवा के अलर्ट स्तर को बढ़ा दिया है। हालांकि, अब चेतावनी स्तर को कम कर दिया गया क्योंकि लावा निकलने की दर में गिरावट देखी जा रही है और किसी भी बुनियादी ढांचे को इससे खतरा नहीं है।
हानिकारक गैसें निकल रही
ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद से लावा के काफी बड़े स्तर पर धुंए का गुब्बार निकल रहा है। इस धुएं से सल्फर डाइऑक्साइड गैसें निकल रही है जो लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत पैदा कर सकती है। लावा में विस्फोट होने के चलते वहां की वायु गुणवत्ता खराब हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।