Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    H-1B वीजा पर ट्रंप के नए नियमों से भारतीयों पर क्या होगा असर? यहां मिलेंगे सभी सवालों के जवाब

    Updated: Wed, 24 Dec 2025 03:02 PM (IST)

    H-1B Visa New Rules Explained: ट्रंप की नई H-1B वीजा नीति 27 फरवरी 2026 से लागू होगी, जो पुराने लॉटरी सिस्टम की जगह लेगी। यह नीति उच्च कौशल और अधिक वे ...और पढ़ें

    Hero Image

    H-1B वीजा पर बने नए नियम। फोटो - जेएनएन

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रंप की H-1B वीजा (H-1B Visa New Rules) पॉलिसी लगातार चर्चा में है, जिसका सबसे ज्यादा असर भारतीयों पर होने की संभावना है। यह नीति पुराने लॉटरी सिस्टम की जगह लेते हुए हाई स्किल और ज्यादा सैलरी वालों को प्राथमिकता देगी। H-1B वीजा के नियमों में बदलाव के बाद ट्रंप के 'अमेरिका फर्स्ट' एजेंडे को भी हवा मिल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    H-1B वीजा पर बने नए नियम 27 फरवरी 2026 से लागू हो जाएंगे। H-1B वीजा की फीस 1 लाख डॉलर करने के बाद ट्रंप प्रशासन ने इसमें कई और बड़े बदलाव किए हैं। तो आइए जानते हैं H-1B वीजा से जुड़े सभी जरूरी सवालों के जवाब।

    लॉटरी सिस्टम क्या था?

    लॉटरी सिस्टम के तहत अमेरिका हर साल 85,000 H-1B वीजा जारी करता है। इसमें 65,000 वीजा सामान्य वर्ग और 20,000 वीजा अमेरिका में एडवांस डिग्री हासिल करने वालों को दिया जाता है। लॉटरी सिस्टम के अंतर्गत सभी को बराबरी का मौका मिलता था और अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (USCIS) लॉटरी की मदद से वीजा आवेदकों के नाम का चयन करता था।

    H-1B वीजा के नए नियम क्या हैं?

    नए नियम के तहत ज्यादा अनुभव रखने वाले लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, साथ ही उनके सामने अधिक वेतन की भी पेशकश की जाएगी। अमेरिकी श्रम विभाग के अनुसार, वेतन के स्तर को 4 श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा।

    H-1B वीजा के लिए क्या होगी आवेदन प्रक्रिया?

    • H-1B वीजा का आवेदन करने के लिए सभी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
    • आवेदन के दौरान 1 लाख डॉलर (लगभग 90 लाख रुपये) की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी।
    • आवेदकों को कंपनी से जुड़ी जानकारी भी देनी होगी।
    • वैध पासपोर्ट की जानकारी या यात्रा के वैध दस्तावेज जमा करने होंगे।
    • हर वित्त वर्ष में कम से कम 14 दिन के भीतर शुरुआती रजिस्ट्रेशन करना होगा।
    • रजिस्ट्रेशन और दस्तावेजों के आधार पर USCIS लोगों का चयन करेगा।
    • चयनित आवेदकों को नोटिस भेजकर इसकी जानकारी दी जाएगी।

    किसको होगा फायदा?

    अमेरिका की नई वीजा नीति से वरिष्ठ पेशेवर खासकर आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी और एडवांस इंजीनियरिंग समेत ज्यादा सैलरी पाने वाले लोगों को फायदा होने की उम्मीद है।

    भारतीयों पर क्या होगा असर?

    H-1B वीजा का लाभ उठाने वाले 70 प्रतिशत भारतीय होते हैं। खासकर तकनीकी, इंजीनियरिंग और सर्विस सेक्टर में ज्यादातर भारतीय H-1B वीजा की मदद से ही अमेरिका जाते हैं। इनमें ज्यादातर आवेदक एंट्री लेवल पर आते हैं। इसके अलावा पढ़ाई के लिए भी भारी संख्या में भारतीय अमेरिका का रुख करते हैं। ऐसे में वेतन आधारित नई नीति में भारतीयों को H-1B वीजा पाने की कतार में पीछे खड़ा होना पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- एच-1बी वीजा के लिए लॉटरी सिस्टम खत्म होगा, ज्यादा कुशल और सैलरी वाले लोगों को प्राथमिकता देगा अमेरिका