Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tusla Shooting: अमेरिका के तुसला मेडिकल बिल्डिंग में हुई गोलीबारी, 5 लोगों की मौत

    अमेरिका में एक और गोलीबारी की घटना सामने आई है। अमेरिका के ओक्लाहोमा के तुसला चिकित्सा भवन के अस्पताल परिसर में गोली लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस कैप्टन रिचर्ड म्यूलेनबर्ग ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की। पुलिस के मुताबिक कई लोग घायल हैं।

    By Piyush KumarEdited By: Updated: Thu, 02 Jun 2022 07:31 AM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका में तुसला चिकित्सा भवन के अस्पताल परिसर में गोली लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। (फाइल फोटो)

    ओक्लाहोमा,एएनआइ। अमेरिकी में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। बुधवार को ओक्लाहोमा के तुसला में  चिकित्सा भवन (Tusla Medical Building) के अस्पताल परिसर में गोली लगने से 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस कैप्टन रिचर्ड म्यूलेनबर्ग ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की। म्यूलेनबर्ग ने कहा कि शूटर की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह स्पष्ट नहीं है कि शूटर की मौत कैसे हुई या किस वजह से हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोलीबारी में कई लोग घायल हो गए हैं

    पुलिस ने शाम 6 बजे  (स्थानीय समयानुसार) से ठीक पहले एक फेसबुक पोस्ट में कहा, 'अधिकारी वर्तमान में इमारत के हर कमरे से अतिरिक्त खतरों की जांच कर रहे हैं।' पुलिस ने आगे कहा कि हम जानते हैं कि कई चोटें हैं, और संभावित रूप से कई हताहत हुए हैं। म्यूलेनबर्ग ने यह भी कहा कि कई लोग घायल हो गए और चिकित्सा परिसर में एक विनाशकारी दृश्य को महसूस किया गया है। दर्जनों पुलिस की गाड़ियों को अस्पताल परिसर के बाहर देखा गया है और जांच के चलते अधिकारियों ने यातायात बंद कर दिया है।

    बुधवार को गोलीबारी के दौरान हुई थी महिला की मौत

    बता दें कि बुधवार को भी न्यू आरलियन्स में एक हाई स्कूल स्नातक समारोह के दौरान स्कूल के बाहर तीन लोगों को गोली मार दी गई थी। गोलीबारी में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस आयोजन स्थल का इस्तेमाल कई हाई स्कूलों द्वारा स्नातक समारोहों के लिए किया जाता है। गौरतलब है कि पिछले मंगलवार (स्थानीय समयानुसार) टेक्सास के उवाल्डे के राब एलीमेंट्री स्कूल में सामूहिक गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें 19 बच्चों सहित कई लोग मारे गए थे।

    जो बाइडन को घटना की जानकारी दी गई

    तुसला में हुई गोलीबारी के बारे में राष्ट्रपति जो बाइडन को जानकारी दी गई है। व्हाइट हाउस ने जानकारी देते हुए बताया कि,वो स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और समर्थन देने के लिए राज्य और स्थानीय अधिकारियों से बातचीत हो रही है।

    बाइडन और जैसिंडा अर्डर्न के बीच हुई मुलाकात

    गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कल (बुधवार) को न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न से अमेरिका में हिंसा से निपटने के लिए सलाह मांगी क्योंकि हाल के दिनों में अमेरिका में शूटिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं। ओवल आफिस में प्रधानमंत्री अर्डर्न के साथ बैठक के दौरान बाइडेन ने कहा, 'हमें आपके मार्गदर्शन की जरूरत है।' बाइडन ने कहा कि आपके नेतृत्व ने इस वैश्विक मंच में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

    बता दें कि यह गोलीबारी की घटना आठ दिन बाद हुई, जब एक 18 साल के बंदूकधारी ने एक स्वचालित राइफल से लैस होकर टेक्सास के उवाल्डे में राब एलीमेंट्री स्कूल में हमला कर दिया, जिसमें 19 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई।