Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोनावायरस से लोगों को जागरूक करने के लिए गूगल के सुंदर पिचाई भी कर रहे काम

    By Vinay TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 08 Mar 2020 05:08 PM (IST)

    कोरोनावायरस से लोगों को जागरूक करने के लिे गूगल की ओर से भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी अपने ब्लाग के माध्यम से इस ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोरोनावायरस से लोगों को जागरूक करने के लिए गूगल के सुंदर पिचाई भी कर रहे काम

    नई दिल्ली। सर्च इंजन भी अब कोरोनावायरस की रोक के लिए जागरूकता का काम कर रहे हैं। गूगल ने भी इसके लिए कदम उठाया है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने ब्लॉग के माध्यम से इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है। चीन से पूरी दुनिया में फैले कोरोनावायरस से लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोनावायरस की बढ़ती चिंताओं को देखते हुए गूगल ने लोगों को और अधिक जागरूक करने का फैसला लिया है। सुंदर पिचाई ने भी इस बात की जानकारी दी है कि गूगल सर्च, गूगल मेप्स, यू-ट्यूब और अन्य टीमें कोरोना वायरस से लोगों को जागरूक करने में जुटी हैं। साथ ही ये टीमें इस वायरस से जुड़ी झूठी खबरों और डियो पर रोक लगाने का काम भी कर रही हैं। पिचाई ने बताया कि गूगल का एसओएस अलर्ट कोरोना वायरस से जुड़ी सही खबरें, बचाव के उपाय और जानकारी सीधे वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाईजेशन से लेकर लोगों तक पहुंचाने की तैयारी कर रहा है।

    पिचाई के ब्लाग के मुताबिक गूगल की ट्रस्ट एंड सेफ्टी टीम दुनिया भर में यूजर्स को कोरोनावायरस से जुड़ी झूठी खबरों से बचाने के लिए लगातार काम कर रही हैं। साथ ही गूगल इससे जुड़े झूठे विज्ञापनों पर भी रोक लगाने का काम कर रहा है। पिचाई ने दावा किया है कि अब तक ऐसे हजारों विज्ञापनों को हटा दिया गया है। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन  (WHO) और कई सरकारी संगठनों की भी विज्ञापनों के जरिए मदद कर रहे हैं।

    इससे पहले भी WHO,WORLD BANK और FACEBOOK ने कोरोना से लड़ने के लिए हर तरह से मदद देने की बात पहले ही कह दी है। WORLD BANK जहां आर्थिक मदद मुहैया करा रहा है वहीं अन्य एजेसियां अपने-अपने हिसाब से काम कर रही है। कुल मिलाकर इन सभी का काम कोरोना को जड़ से खत्म करना है और उसी को ध्यान में रखकर ये सभी काम कर रहे हैं।