Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉर्ज फ्लॉयड मर्डर केस में पूर्व पुलिस अधिकारी जे. एलेक्जेंडर कुएंग को साढ़े तीन साल की सजा

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 10 Dec 2022 05:53 AM (IST)

    जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामल में शुक्रवार को मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी जे. एलेक्जेंडर कुएंग जिन्होंने जॉर्ज फ्लॉयड की पीठ पर घुटने रखे थे से क ...और पढ़ें

    Hero Image
    मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी, जे. एलेक्जेंडर कुएंग की फाइल फोटो। (फोटो सोर्स: एपी)

     मिनियापोलिस,एजेंसी। अफरीकी मूल के अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मई 2020 में मौत हो गई थी। मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारियों ने गिरफ्तार करने के बाद गला दबाकर फ्लॅायड की हत्या कर दी थी। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मामल में शुक्रवार को मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी, जे. एलेक्जेंडर कुएंग, जिन्होंने जॉर्ज फ्लॉयड की पीठ पर घुटने रखे थे, उसे कोर्ट ने हत्या में सहायता करने और उकसाने के मामले में दोषी ठहराया है। बता दें कि इस मामले को लेकर कुएंग पहले से ही जेल में बंद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्दन दबाने की वजह से हुई थी फ्लॅायड की मौत 

    दो साल पहले मिनियापोलिस में एक दुकानदार ने जॉर्ज फ्लॉयड के खिलाफ पुलिस में नकली नोट के इस्तेमाल की शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जब पुलिस ने उन्हें अपनी कार में बैठाना चाहा, तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद डेरेक चाउविन ने फ्लॉयड को जमीन पर पटक दिया और उनके गर्दन को घुटनों से दबा दिया। इससे फ्लॉयड की मौत हो गई। राज्य और संघीय प्रणालियों में समय पर सेवा के लिए क्रेडिट और अलग-अलग पैरोल दिशानिर्देशों के साथ, कुएंग को कुल मिलाकर लगभग ढाई साल की सजा सुनाई गई है।

    कुएंग ने कोर्ट में अपना गुनाह कबूला 

    सजा का ऐलान होन के बाद जॉर्ज के परिवार वालों ने खुशी जाहिर की है। बता दें कि जॅार्ज फ्लॅायड के गिरफ्तारी के दौरान कुएंग ने फ्लॉयड की पीठ पर घुटने टेक दिए थे। तत्कालीन-अधिकारी थॉमस लेन ने फ्लॉयड के पैर पकड़ रखे थे और उस समय के एक अधिकारी टाउ थो ने भी दर्शकों को हस्तक्षेप करने से रोक दिया था। सभी अधिकारियों को निकाल दिया गया और राज्य और संघीय आरोपों का सामना करना पड़ा। अपने दलील समझौते के हिस्से के रूप में, कुएंग ने स्वीकार किया कि उसने फ्लॅायड के धड़ को पकड़ रखा था।

    यह भी पढ़ेंGeorge Floyd: अमेरिका में अश्वेत फ्लायड की हत्या में पूर्व पुलिसकर्मी के विरुद्ध आएगा अंतिम फैसला