Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 Summit के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का प्लान तैयार, विश्व बैंक और फंडिंग समेत इन मुद्दों पर रहेगा फोकस

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 03:56 AM (IST)

    व्हाइट हाउस ने मंगलवार (5 सितंबर) को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत में जी20 सम्मेलन में शामिल होने वाले नेताओं से विश्व बैंक में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इसके अलावा अन्य बहुपक्षीय विकास बैंकों से जलवायु परिवर्तन और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए लोन देने को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा। बाइडेन निम्न-मध्यम आय वाले देशों के लिए लोन राहत देने का आह्वान करेंगे।

    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का जी20 सम्मेलन में विश्व बैंक सुधार पर जोर (फोटो, एक्स)

     वाशिंगटन, एजेंसी। व्हाइट हाउस ने मंगलवार (5 सितंबर) को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत में जी20 सम्मेलन में शामिल होने वाले नेताओं से विश्व बैंक में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इसके अलावा अन्य बहुपक्षीय विकास बैंकों से जलवायु परिवर्तन और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए लोन देने को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मीडिया से कहा, "जी20 में जाने के लिए हमारा मुख्य फोकस बहुपक्षीय विकास बैंकों, विशेषकर विश्व बैंक को बुनियादी रूप से नया आकार देने और बढ़ाने के एजेंडे पर काम करना है।" दरअसल, बाइडेन प्रशासन विश्व बैंक पर जोर दे रहा है। इस बैंक की स्थापना द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गरीबी को कम करने के लिए चीन के विदेशी लोन के समकक्ष के रूप में की गई थी।

    बैंक के लोन देने की ताकत को बढ़ावा देने पर जोर

    विश्व बैंक के नए सीईओ अजय बंगा ने जलवायु परिवर्तन और भूख कार्यक्रमों का विस्तार करने और नई फंडिंग और बैलेंस शीट के साथ बैंक की लोन देने की शक्ति को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। सुलिवन ने कहा, "हम जानते हैं कि ये संस्थान विकासशील देशों में पारदर्शी, उच्च गुणवत्ता वाले निवेश जुटाने के लिए हमारे पास मौजूद सबसे प्रभावी उपकरणों में से कुछ हैं।"

    जो बाइडेन जी20 में करेंगे अपील

    यही कारण है कि अमेरिका इन संस्थानों को शामिल करने के लिए वर्तमान में चल रहे एक बड़े प्रयास का समर्थन कर रहा है ताकि वे आज और कल की चुनौतियों का सामना कर सकें। सुलिवन ने कहा कि जो बाइडेन निम्न और मध्यम आय वाले देशों के लिए सार्थक लोन राहत प्रदान करने के लिए जी20 से भी आह्वान करेंगे।