ड्राइविंग से सोशल मीडिया पर लोगों को ब्लॉक करने तक, अमेरिकी राष्ट्रपति को नहीं हैं ये 7 काम करने की परमिशन
संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रेसिडेंट को कई सारी शक्तियां प्राप्त होती हैं इसके बावजूद वे अपने दफ्तर में या व्हाइट हाउस में हों तो कई चीजें चाहकर भी नहीं कर सकते। अमेरिकी सीक्रेट सर्विसेस के लिए अपने राष्ट्रपति की सुरक्षा एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। इस कारण वे चाहकर भी कई काम नहीं कर पाते। जानिए ऐसे 7 काम जो अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए करने की पाबंदी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। वे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया भर की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप को कई शक्तियां मिल जाएंगी।
जो बाइडेन हों या डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति को प्रेसिडेंट पद पर आसीन होते ही कई सुविधाएं और विशेषाधिकार हासिल हो जाते हैं। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि कुछ ऐसे काम होते हैं, जो राष्ट्रपति अपने पद पर रहने के दौरान जब वे दफ्तर में हों, तब नहीं कर सकते हैं।
खुली सड़क पर कार ड्राइविंग
- ड्राइविंग को लेकर सख्त नियम है कि राष्ट्रपति खुली सड़क पर कार या कोई अन्य गाड़ी ड्राइव नहीं कर सकते हैं। लेखक और विलानोवा यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर जिम रोनान बताते हैं कि राष्ट्रपति ही नहीं, पूर्व राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी खुली सड़क पर गाड़ी ड्राइव नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इन्हें इसकी परमिशन नहीं है।
- हालांकि इसमें एक व्यवस्था भी है कि ये सभी किसी खुले निजी स्थान पर या अपनी निजी फार्म हाउस, आवासीय परिसर या अन्य निजी स्थानों पर साइकिल चला सकते हैं, टहल सकते हैं। पूर्व राष्ट्रपति को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी सीक्रेट सर्विस का सुरक्षा कवर मिलता है।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस का उपयोग
- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस को लेकर भी पाबंदियां हैं जैसे कि सुरक्षा कारणों से निजी सेलफोन का उपयोग करना। बराक ओबामा से पहले राष्ट्रपतियों के पास निजी मोबाइल फोन नहीं होते थे। वैसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा गैजेट्स के बेहद शौकीन थे।
- साल 2009 में जब ओबामा राष्ट्रपति बने तो वे अपना प्रिय सेलफोन उपयोग नहीं कर पा रहे थे। तब उन्होंने अपने सलाहकारों को मना लिया कि वे उनका पसंदीदा ब्लैकबेरी उनके पास ही रहने दें। अगले साल उन्हें एक विशेष आईपैड मिला, जो अधिक सुरक्षित और विशेष रूप से बनाया गया एडिशन था। यह 'ओबामा पैड' के नाम से जाना जाता था।
- डोनाल्ड ट्रंप ने 2017 में जब राष्ट्रपति पद का पदभार संभाला तब उन्होंने कई 'बर्नर' फोन यूज किए थे। इनका उपयोग उन्होंने थोड़े समय के लिए किया था फिर बाद में सुरक्षा कारणों के चलते उन्होंने बदल दिया था।
- जो बाइडेन भले ही 80 प्लस की एज के हैं, फिर भी वे बराक ओबामा की तरह गैजेट के शौकीन हैं। उन्होंने अपने इसी कार्यकाल में एक मॉडिफाइड एप्पल वॉच और पेलेटन बाइक का इस्तेमाल किया है।
बच्चों की कल्चरल परफॉर्मेंस और खेल इवेंट्स में भागीदारी
- रोनन बताते हैं कि कई पूर्व राष्ट्रपतियों द्वारा बताई गई एक और पाबंदी यह है कि वे बच्चों की स्कूल में कल्चरल परफॉर्मेंस हो या खेल गतिविधियां हो, बेहद कड़े सुरक्षा कारणों से वे नहीं देख पाते। जैसे उदाहरण के लिए किसी राष्ट्रपति के बच्चे, भतीजे भतीजी या भांजे भांजियां हों, उनके स्कूलों में जाकर परफॉर्मेंस देखना उनके लिए नसीब नहीं हो पाता।
- यदि वे जाना चाहें भी तो इतनी सुरक्षा व्यवस्थाएं करना पड़ती है कि यह संभव ही नहीं हो पाता। रोनन बताते हैं कि कुछ राष्ट्रपतियों के बच्चे व्हाइट हाउस में ही स्कूल जाते थे। यहां क्लासरूम और खेल का मैदान भी था।
सोशल मीडिया पर लोगों को ब्लॉक करना
- तकनीक जैसे जैसे आगे बढ़ी, अमेरिकी सीक्रेट सर्विसेस के लिए राष्ट्रपतियों की सुरक्षा की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। आज सोशल मीडिया के दौर में एक चीज ऐसी है जो राष्ट्रपति नहीं कर सकते हैं और वो है सीक्रेट सर्विस की निगरानी के बिना सोशल मीडिया का उपयोग।
- रोनन बताते हैं कि 2018 में एक न्यायाधीश ने फैसला सुनाया था कि राष्ट्रपति पद पर रहते हुए सोशल मीडिया पर लोगों ब्लॉक नहीं कर सकते। क्योंकि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार के खिलाफ है।
कमर्शियल एयरलाइंस का उपयोग
यदि अमेरिकी राष्ट्रपति चाहें कि वे अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में बैठकर आराम से घूमे, तो उनकी सीक्रेट सर्विस जवाब देगी कि 'सॉरी, ऐसा नहीं ह सकता।' इस बारे में साइबर सिक्योरिटी इंस्ट्रक्टर कार्ला मास्ट्रेचियो बताते हैं कि ये कुछ ऐसी चीजों में से एक है, जो राष्ट्रपति नहीं कर सकते हैं। वैसे राष्ट्रपति के पास एयरफोर्स वन है, जो इतना आरामदायक होता है कि कमर्शियल एयरलाइंस की जरूरत ही नहीं है।
विंडो ओपन करने पर पाबंदी
- अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था पर इतनी बारीकी से नजर रखी जाती है कि किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा सकती। यही कारण है कि राष्ट्रपति के लिए सुरक्षा कारणों से व्हाइट हाउस और कार में विंडो ओपन करना प्रतिबंधित है, वे ऐसा नहीं कर सकते हैं।
- इस बारे में एक रोचक उदाहरण है कि पूर्व प्रथम अमेरिकी महिला और बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने अपने होस्ट स्टीफन कोलबर्ट से बातचीत में बताया कि मैं एक छोटी सी चीज करना चाहूंगी वो है 'खिड़की खोलना'। चाहे वसंत का खूबसूरत मौसम हो, पर खिड़कियां खोलना संभव नहीं है।
ऑफिस की साफ-सफाई
इस बारे में कार्ला मास्ट्रेचियो बताती हैं कि राष्ट्रपति अपने दफ्तर की साफ सफाई नहीं कर सकते। इसके लिए उन्हें हतोत्साहित किया जाता है। कार्ला के अनुसार यही नहीं, प्रेसिडेंशियल रिकॉर्ड एक्ट के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति अपना ईमेल की 'सफाई' यानी 'डिलीट' नहीं कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।