न्यू मैक्सिको में बड़ा हादसा, हॉट एयर बैलून क्रैश में चार की मौत, एक की हालत नाजुक
अल्बुकर्क में शनिवार को एक हॉट एयर बैलून दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकी पांचवां व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। ...और पढ़ें

अल्बुकर्क,एजेंसी: न्यू मैक्सिको की आर्थिक राजधानी अल्बुकर्क में शनिवार को एक हॉट एयर बैलून दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी पांचवां व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक इलाके में तेज हवा के कारण बैलून, पॉवर लाइन से टकरा गया। जिस कारण उसमें आग लग गई और वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
पुलिस ने अनुसार हादसे के दौरान मारे गए लोगों में बैलून का पायलट भी शामिल है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा शहर के वेस्ट साइड पर एक फार्मेसी के पास हुआ, जो उड़ान की जगह से करीब 10 किलोमीटर दूर है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, हादसे के वक्त बैलून दुर्घटनाग्रस्त होकर अपनी टोकरी से अलग हो गया था। हादसे में मारे गए लोगों की उम्र 40 से 60 साल के बीच है, लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से कोई नाम नहीं जारी किए गए हैं। हादसे के दौरान जमीन पर मौजूद कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि बैलून स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे के करीब बिजली की लाइन से टकराया था।
अल्बुकर्क पुलिस के प्रवक्ता गिल्बर्ट गैलेगोस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं को बताया कि, इलाके में अकर हवाएं तेज हो जाती हैं या कई बार ऐसी चीजें हो जाती हैं जिससे बैलून को नेविगेट करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि हादसे की क्या वजह रही। एफएए पुलिस के साथ हादसे की जांच कर रही है। अल्बुकर्क जर्नल के मुताबिक हादसे के कारण इलाके में बिजली की सप्लाई बाधित हुई, इस कारण करीब तेरह हजार घर और व्यवसाय प्रभावित हुए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।