Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी बने भारत में अमेरिका के नए राजदूत, कमला हैरिस ने दिलाई शपथ

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sat, 25 Mar 2023 04:55 AM (IST)

    US Ambassador to India अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने वाशिंगटन में शुक्रवार को आयोजित शपथ समारोह में लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी को भारत में नए अमेरिकी राजदूत की आधिकारिक रूप से शपथ दिलाई। दो साल से रिक्त पड़ा था पद।

    Hero Image
    US Ambassador to India भारत में अमेरिका के नए राजदूत एरिक गार्सेटी।

    वाशिंगटन, प्रेट्र। US Ambassador to India अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने वाशिंगटन में शुक्रवार को आयोजित शपथ समारोह में लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिका के नए राजदूत के रूप में आधिकारिक रूप से शपथ दिलाई। अमेरिकी सीनेट ने इस महीने की शुरुआत में भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में गार्सेटी के नामांकन की पुष्टि कर दी थी। इससे भारत में दो साल से अधिक समय से रिक्त पड़े अमेरिकी राजदूत के पद पर गार्सेटी की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गार्सेटी बोले- सेवाएं देने को लेकर उत्सुक हूं

    शपथ समारोह के बाद अपनी नयी राजनयिक भूमिका के बारे में पूछे जाने पर गार्सेटी ने कहा कि मैं इस पद पर सेवाएं देने को लेकर उत्सुक हूं। शपथ समारोह में गार्सेटी की पत्नी एमी वेकलैंड, पिता गिल गार्सेटी, मां सुके गार्सेटी, सास डी वेकलैंड और परिवार के कई अन्य करीबी सदस्य शामिल हुए।

    बाइडन के लिए भी एक बड़ी जीत

    गार्सेटी ने 52 से 42 मतों से चुनाव जीता है, साथ ही ये जीत अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए भी एक बड़ी जीत थी, जो आरोपों और लंबी प्रक्रिया के कारण अपने राजनीतिक सहयोगी से कड़ी टक्कर ले रहे थे। परिणाम के बाद, गार्सेटी ने एक बयान में कहा, "मैं आज के परिणाम से रोमांचित हूं, जो एक महत्वपूर्ण पद को भरने के लिए एक निर्णायक और द्विदलीय निर्णय था जो बहुत लंबे समय से खाली पड़ा है। अब कड़ी मेहनत शुरू होती है।" 

    52 वोट मिले 

    इससे पहले, सीनेट ने लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर के नामांकन का लाभ देते हुए 52-42 वोट दिए थे, जो गार्सेटी के लिए महीनों से अधर में लटके हुए थे। सीनेट की विदेश संबंध समिति ने भी लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर के भारत के राजदूत बनने के पक्ष में मतदान किया। पैनल ने रिपब्लिकन सीनेटर टॉड यंग और बिल हेगर्टी के साथ 13-8 के मत से नामांकन को मंजूरी दे दी, जिसमें गार्सेटी के पक्ष में मतदान में समिति के सभी डेमोक्रेट शामिल थे।