Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Florida: मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अंदर महिला पर चाकू से हमला, आरोपी ने रेलिंग पर भी फेंकने की कोशिश की

    Updated: Mon, 22 Jul 2024 06:12 AM (IST)

    मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार रात एक व्यक्ति ने एक महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया। हमले के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। एहतियात के तौ ...और पढ़ें

    Hero Image
    मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार रात एक व्यक्ति ने एक महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया।

    एपी, मियामी। मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार रात एक व्यक्ति ने एक महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया। हमले के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। एहतियात के तौर पर सैकड़ों यात्रियों को बाहर निकाला गया। महिला को रात करीब 11:30 बजे चौथी मंजिल पर टर्मिनल जे में चाकू मारा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाकू मारने से पहले हुआ था विवाद

    मियामी पुलिस विभाग के प्रवक्ता एंजेल रोड्रिग्ज ने कहा कि आरोपित ने महिला को रेलिंग पर फेंकने की भी कोशिश की, लेकिन वह भागने में सफल रही। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने आरोपित को गिरफ्तार कर हथियार बरामद कर लिया है। रोड्रिग्ज ने कहा कि चाकू मारने से पहले दोनों में विवाद हुआ था। पुलिस इस जांच में जुटी है कि क्या दोनों एक-दूसरे को जानते है। पुलिस ने कहा कि महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।