Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Federal Reserve: फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में की 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी, आगे भी वृद्धि जारी रहने के दिए संकेत

    By Amit SinghEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 04:30 AM (IST)

    फेडरल रिजर्व के इस कदम से मध्य-अवधि का कर्ज महंगा होगा जिससे उपभोक्ता और कारोबारी कर्ज प्रभावित होगा। साथ ही फेडरल रिजर्व ने आने वाले समय में भी ब्याज में बड़ी वृद्धि का संकेत दिया है। इस वर्ष के अंत तक ब्याज दर 4.4 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।

    Hero Image
    फेडरल रिजर्व ने बढ़ाया 0.75 प्रतिशत ब्याज

    वाशिंगटन, एजेंसियां: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ऊंची महंगाई के खिलाफ लड़ाई में तेजी लाते हुए बुधवार को प्रमुख ब्याज दरों में लगातार तीसरी बार 0.75 प्रतिशत की वृद्धि की। फेडरल रिजर्व की ब्याज दर अब 3 - 3.25 प्रतिशत के दायरे में पहुंच गई हैं। यह 2008 की शुरुआत के बाद से अब तक की सबसे ज्यादा ब्याज दर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्याज दरों में बढ़ोतरी  से कर्ज होंगे महंगे

    फेडरल रिजर्व के इस कदम से मध्य-अवधि का कर्ज महंगा होगा, जिससे उपभोक्ता और कारोबारी कर्ज प्रभावित होगा। साथ ही फेडरल रिजर्व ने आने वाले समय में भी ब्याज में बड़ी वृद्धि का संकेत दिया है। बैंक के अधिकारियों का कहना है कि इस वर्ष के अंत तक ब्याज दर 4.4 प्रतिशत और अगले वर्ष 4.6 तक पहुंच सकती है।

    अमेरिका की अर्थव्यवस्था में सिर्फ 0.2 प्रतिशत की वृद्धि के अनुमान

    बैंक अधिकारियों का अनुमान है कि इस वर्ष अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सिर्फ 0.2 प्रतिशत की वृद्धि होगी। यह तीन माह पहले के 1.7 प्रतिशत वृद्धि के अनुमान से काफी कम है। अधिकारियों ने 2023 से 2025 तक आर्थिक वृद्धि दर दो प्रतिशत से कम रहने का अनुमान जताया है। आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दर में तेज वृद्धि से नौकरियों में कटौती होगी और बेरोजगारी बढ़ेगी, जिससे इस वर्ष के अंत तक या अगले वर्ष की शुरुआत में मंदी आ सकती है।