Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यह अब भी दोहरे मानकों की दुनिया है', विदेश मंत्री जयशंकर ने प्रभावशाली देशों को सुनाई खरी-खरी

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 05:08 PM (IST)

    संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन और रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित साउथ राइजिंग पार्टनरशिप्स इंस्टीट्यूशंस एंड आइडियाज शीर्षक से एक मंत्रिस्तरीय सत्र को विदेश मंत्री जयशंकर ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावशाली देशों को खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि यह अब भी दोहरे मानकों की दुनिया है। जो देश प्रभावशाली हैं वे परिवर्तन का विरोध कर रहे हैं।

    Hero Image
    'यह अब भी दोहरे मानकों की दुनिया है', विदेश मंत्री जयशंकर ने प्रभावशाली देशों को सुनाई खरी-खरी (फोटो एक्स)

    न्यूयॉर्क, पीटीआई। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यह अब भी दोहरे मानकों की दुनिया है। जो देश प्रभावशाली हैं, वे परिवर्तन का विरोध कर रहे हैं, जबकि ऐतिहासिक प्रभाव वाले लोगों ने उन क्षमताओं को हथियार बना लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, जयशंकर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन और रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित साउथ राइजिंग: पार्टनरशिप्स, इंस्टीट्यूशंस एंड आइडियाज शीर्षक से एक मंत्रिस्तरीय सत्र को संबोधित कर रहे थे।

    राजनीतिक इच्छाशक्ति से ज्यादा राजनीतिक दबाव है- जयशंकर

    उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बदलाव के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति से ज्यादा राजनीतिक दबाव है। विश्व में भावना बढ़ रही है और ग्लोबल साउथ एक तरह से इसका प्रतीक है, लेकिन राजनीतिक प्रतिरोध भी है। उन्होंने कहा कि जो प्रभावशाली पदों पर हैं, वे परिवर्तन के दबाव का विरोध कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 'मेक इन इंडिया' पहल में मिली एक और कामयाबी, भारतीय नौसेना को मिला तीसरा मिसाइल-एम्युनिशन जहाज

    जयशंकर ने दिया कोविड का उदाहरण

    उन्होंने आगे कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सबसे अधिक यह देखा जा रहा है। जो आर्थिक रूप से प्रभावशाली हैं, वे उत्पादन क्षमताओं का लाभ उठा रहे हैं। जिनके पास संस्थागत प्रभाव या ऐतिहासिक प्रभाव है, उन्होंने वास्तव में उनको भी हथियार बना लिया है। कोविड स्वयं इसका उदाहरण रहा है। मुझे लगता है कि यह संपूर्ण परिवर्तन वास्तव में एक अर्थ में ग्लोबल साउथ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली पर अधिक से अधिक दबाव डालना है। ग्लोबल नार्थ बदलाव के प्रति बहुत प्रतिरोधी है।

    जयशंकर ने कहा कि दूसरों की विरासत, परंपरा, संगीत, साहित्य और जीवन के तरीकों का सम्मान करना, यह सब उस बदलाव का हिस्सा है, जिसे ग्लोबल साउथ देखना चाहता है।

    यह भी पढ़ें- मणिपुर में फिर बिगड़ेंगे हालात! विद्रोहियों ने तैयार किए सैन्य ट्रक, असम राइफल्स ने पुलिस से कही ये बात