'आसिम मुनीर सूट पहने ओसामा', पेंटागन के अधिकारी ने पाक को 'दुष्ट देश' बताया; कहा- वीजा पर पाबंदी लगाओ
पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के परमाणु संबंधी बयानों की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने मुनीर के बयानों की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और ओसामा बिन लादेन से की है। कहा कि मुनीर की धमकी भरी टिप्पणियों के बाद पाकिस्तान एक दुष्ट देश की तरह व्यवहार कर रहा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के हालिया परमाणु संबंधी बयानों की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि अमेरिकी धरती पर मुनीर द्वारा की गई धमकी भरी टिप्पणियों के बाद पाकिस्तान 'एक दुष्ट देश' की तरह व्यवहार कर रहा है।
माइकल रुबिन ने पाकिस्तान के व्यवहार को पूरी तरह से अस्वीकार्य बताते हुए सेना प्रमुख के बयानों की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और ओसामा बिन लादेन द्वारा पहले दिए गए बयानों से की। उन्होंने कहा, 'अमेरिकी आतंकवाद को शिकायत के चश्मे से देखते हैं। वे कई आतंकवादियों के वैचारिक आधार को नहीं समझते। आसिम मुनीर सूट पहने ओसामा बिन लादेन हैं।'
क्या पाकिस्तान एक देश होने की जिम्मेदारी निभा सकता है?
बता दें कि अमेरिका में की गई मुनीर की उस टिप्पणी के बाद विवाद बढ़ गया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर धमकी दी थी कि अगर पाकिस्तान के अस्तित्व पर संकट आया तो वह अपने साथ आधी दुनिया को भी नष्ट कर देगा।
कथित तौर पर ये टिप्पणियां फ्लोरिडा के टैम्पा में अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान की गई थीं। पश्चिम एशिया विश्लेषक माइकल रुबिन ने कहा कि पाकिस्तान के इस व्यवहार से कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या वह एक राष्ट्र होने की जिम्मेदारियां निभा सकता है। फील्ड मार्शल मुनीर का बयान आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से सुनी गई बातों की याद दिलाता है।
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तत्काल कूटनीतिक कार्रवाई करने का आह्वान किया। इसमें पाकिस्तान का प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा छीनना और संभवत: उसे आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करना शामिल है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि जनरल मुनीर को अवांछित व्यक्ति घोषित किया जाना चाहिए और उन्हें अमेरिकी वीजा देने पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए।
मुनीर की धमकी का अमेरिका के सामने करें विरोध: ओवैसी
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार से मुनीर की धमकी को अमेरिका के समक्ष उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि आसिम मुनीर एक सड़क छाप आदमी की तरह बोल रहे हैं।
एक्स पोस्ट में अपनी प्रतिक्रिया में ओवैसी ने कहा,
''पाकिस्तानी सेना प्रमुख की भारत के खिलाफ धमकियां और भाषा निंदनीय हैं। उन्होंने यह सब अमेरिका की धरती से किया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई है। इस पर मोदी सरकार की ओर से राजनीतिक प्रतिक्रिया की आवश्यकता है, न कि केवल विदेश मंत्रालय के बयान की।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।