Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या ट्रंप की सियासी विरासत को आगे बढ़ाएगा परिवार? बेटे एरिक ने दिया जवाब; अमेरिकी राष्ट्रपति के फिर चुनाव लड़ने पर तोड़ी चुप्पी

    Eric Trump News अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा कार्यकाल 2029 में समाप्त होगा। संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति दो से अधिक बार राष्ट्रपति नहीं बन सकता। एरिक ट्रंप ने कहा कि राजनीति में जगह बनाना आसान है और उनके परिवार के लोग इस काम को बखूबी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्य आसानी से राजनीति में जिम्मेदारी उठा सकते हैं।

    By Sakshi Pandey Edited By: Sakshi Pandey Updated: Sat, 28 Jun 2025 10:05 AM (IST)
    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप परिवार के साथ। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा कार्यकाल 2029 में खत्म होगा। अमेरिका के संविधान के अनुसार को भी शख्स दो से ज्यादा बार राष्ट्रपति नहीं बन सकता है। बेशक ट्रंप का दावा है कि वो संविधान में बदलाव करके फिर से चुनाव लड़ेंगे। मगर सवाल यह है कि क्या ट्रंप के बाद भी उनकी राजनीति विरासत को आगे कौन बढ़ाएगा? इसका जवाब ट्रंप के बेटे एरिक ने दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एरिक ट्रंप ने द फाइनेंशियल टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इसपर खुलकर बात की है। उनके हिसाब में राजनीति में जगह बनाना बेहद आसान है और उनके परिवार के कई लोग इस काम को बखूभी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'मैंने खामेनेई को बुरी और अपमानजनक मौत से बचाया', ट्रंप के बयान से ईरान में मच सकती है खलबली

    पॉलिटिक्स में एंट्री पर बोले एरिक

    एरिक ट्रंप ने कहा, "अगर आप अपने परिवार के लोगों को राजनीति में लाना चाहते हो, तो मेरे हिसाब से यह रास्ता बेहद आसान होगा। मैं और मेरे परिवार के लोग आसानी से यह जिम्मेदारी उठा सकते हैं।"

    राजनीति में ट्रंप का परिवार

    बता दें कि ट्रंप के परिवार समेत उनके कई करीबी न सिर्फ बिजनेस बल्कि पॉलिटिकल सफर में ट्रंप का साथ दे चुके हैं। 2017 में डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान उनकी बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड व्हाइट हाउस के वरिष्ठ प्रशासनिक पद पर कार्यरत थे।

    डोनाल्ड ट्रंप का परिवार। फोटो- सोशल मीडिया

    ट्रंप की बहू ने भी किया प्रचार

    एरिक ट्रंप की पत्नी लारा ट्रंप ने डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी प्रचार की कमान संभाली थी। अमेरिका के जाने-माने न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज पर लारा का मशहूर शो भी आता है। वहीं, ट्रंप और मेलेनिया के 19 साल के इकलौते बेटे बैरन ट्रंप भी राजनीति में दिलचस्पी दिखा चुके हैं। ट्रंप ने बैरन को लेकर बयान दिया था कि बैरन पॉडकास्ट और टिकटॉक की मदद से युवाओं का वोट आकर्षित कर सकते हैं।

    तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे ट्रंप?

    इंटरव्यू के दौरान जब एरिक से पूछा गया कि क्या डोनाल्ड ट्रंप फिर से राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे? इसपर एरिक ने कहा, "वो तो समय बताएगा, लेकिन मुझे लगता है इसके लिए कई और लोग भी हैं।"

    यह भी पढ़ें- 'राष्ट्रपति बनना सबसे खतरनाक...', अमेरिकी SC ने बढ़ाई ट्रंप की शक्तियां; फिर भी US प्रेसिडेंट को किस बात का है डर?