एलन मस्क ने शोधकर्ताओं को दी मुकदमे की धमकी, एक्स की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश का आरोप
इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था ने शोधकर्ताओं के समूह पर मुकदमा करने की धमकी दी है। इन शोधकर्ताओं के शोध में कहा गया है कि पिछले साल एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदे जाने के बाद इस इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर नफरत भरे कंटेट में वृद्धि दर्ज की गई। पत्र लिखकर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी गई है।
वाशिंगटन, एपी। इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था ने शोधकर्ताओं के समूह पर मुकदमा करने की धमकी दी है। इन शोधकर्ताओं के शोध में कहा गया है कि पिछले साल एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदे जाने के बाद इस इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर नफरत भरे कंटेट में वृद्धि दर्ज की गई।
पत्र लिखकर दी गई धमकी
एक्स के वकील ने 20 जुलाई को सेंटर फॉर काउंटरिंग डिजिटल हेट (सीसीडीएच) को पत्र लिखकर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। पत्र में आरोप लगाया गया है कि सीसीडीएच के शोध प्रकाशनों का उद्देश्य भड़काऊ दावों के साथ विज्ञापनदाताओं को इस इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म से दूर करके ट्विटर (एक्स) को नुकसान पहुंचाना है।
सीसीडीएच गैर-लाभकारी संस्था है जिसके कार्यालय अमेरिका और ब्रिटेन में हैं। यह एक्स, टिकटॉक या फेसबुक जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर नफरत फैलाने वाले कंटेंट पर नियमित तौर पर रिपोर्ट प्रकाशित करता है। सीसीडीएच ने मस्क के नेतृत्व की आलोचना करते हुए कई रिपोर्ट प्रकाशित की हैं।
क्या है पूरा मामला?
सीसीडीएच के संस्थापक और सीईओ इमरान अहमद ने कहा कि मस्क ने खुले युद्ध की घोषणा की है। अगर मस्क हमें चुप कराने में सफल हो जाते हैं तो अन्य शोधकर्ता भी कतार में होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।