Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Elon Musk ने ट्विटर की धीमी स्पीड पर लोगों से मांगी माफी, फेक अकाउंट पर नकेल के लिए नया फीचर लाने का एलान

    By Mohd FaisalEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 08:14 AM (IST)

    ट्विटर बीते कुछ समय से सुर्खियों में बना हुआ है। एलन मस्क आए दिन ट्विटर से जुड़े नए-नए प्रोग्राम के बारे में ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते रहते हैं। इस बीच ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को लेकर अहम जानकारी दी है।

    Hero Image
    ट्विटर के मालिक एलन मस्क (फाइल फोटो)

    वाशिंगटन, आनलाइन डेस्क। ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) अपने फैसलों के कारण पिछले कुछ समय से चर्चाओं में बने हुए हैं। एलन मस्क (Elon Musk) ने कुछ दिन पहले ही घोषणा की थी कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर चुकाने होंगे। हालांकि, एलन मस्क के इस फैसले पर लोगों ने सवाल उठाए। यहीं नहीं, ट्विटर ने फेक अकाउंट्स की संख्या बढ़ने के बाद 8 डॉलर सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को भी फिलहाल बंद कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलन मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी

    इस बीच एलन मस्क ने सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को लेकर अहम जानकारी दी है। एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि जल्द ही ट्विटर यह पहचानने में सक्षम करेगा कि कौन से अन्य ट्विटर अकाउंट वास्तव में उनसे जुड़े हुए हैं।

    ट्विटर की स्पीड तेज करने का वादा 

    मस्क ने एक और ट्वीट में कई देशों में ट्विटर की स्पीड काफी कम होने की भी बात कबूली है। उन्होंने इसके लिए उन देशों से माफी भी मांगी। मस्क ने ट्वीट किया, 'मैं कई देशों में ट्विटर के सुपर स्लो होने के लिए माफी मांगना चाहता हूं।' मस्क ने कहा कि इस देशों में ऐप इतना धीमा काम करता है कि एक पोस्ट डालने में भी लंबा समय लग जाता है।

    सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को ट्विटर ने किया फिलहाल बंद

    बता दें कि ट्विटर ने फेक अकाउंट के कारण शुक्रवार को अपने 8 डॉलर सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम को शुक्रवार को बंद कर दिया था। हालांकि ट्विटर की पेड वेरिफिकेशन सर्विस अगले हफ्ते से फिर से शुरू हो सकती है। ये जानकरी खुद एलन मस्क ने एक यूजर की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में जवाब में ट्विटर पर दी थी। 

    पराग अग्रवाल समेत कई अधिकारियों को ट्विटर से निकाला

    उल्लेखनीय है कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को खरीद लिया था। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि अब चिड़िया मुक्त हो गई है। इस दौरान उन्होंने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई अधिकारियों को निकाल दिया था। इस फैसले को लेकर भी एलन मस्क की जमकर आलोचना की गई।

    यह भी पढ़ें- अगले हफ्ते से फिर शुरु हो सकती है ट्विटर की पेड वेरिफिकेशन सर्विस 'Twitter Blue', जानें क्यों लगाई थी रोक

    यह भी पढ़ें- Twitter पर ब्लू टिक की फीस तय करने से नाराज हुए लोग, Elon Musk ने शेयर की तंज भरी मीम

    comedy show banner
    comedy show banner