जांच के दायरे में मस्क की 'रोबोटैक्सी', गलत लेन में चलने और अचानक ब्रेक लगाने के मामले मिले
टेस्ला की स्व-चालित रोबोटैक्सी अमेरिका में जांच के दायरे में है। टेक्सास में परीक्षण के दौरान गलत लेन में चलने, अचानक ब्रेक लगाने और खतरनाक तरीके से दिशा बदलने के वीडियो सामने आने के बाद संघीय यातायात सुरक्षा एजेंसी (एनएचटीएसए) इसकी जांच कर रही है। एनएचटीएसए ने टेस्ला से जानकारी मांगी है, लेकिन कंपनी ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

यातायात सुरक्षा एजेंसी संदिग्ध समस्याओं की जांच में जुट गई है (फोटो: रॉयटर्स)
एपी, वाशिंगटन। अमेरिका में अरबपति एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की स्व-चालित 'रोबोटैक्सी' जांच के दायरे में आ गई है। दरअसल, टेक्सास में परीक्षण के दौरान रोबोटैक्सियों के गलत लेन में चलने, अचानक ब्रेक लगाने और खतरनाक तरीके से दिशा बदलने के कई वीडियो इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हुए हैं।
इसके आधार पर संघीय यातायात सुरक्षा एजेंसी संदिग्ध समस्याओं की जांच में जुट गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (एनएचटीएसए) ने मंगलवार को कहा कि उसने टेस्ला से इन स्पष्ट खामियों के बारे में जानकारी मांगी है। हालांकि कई अन्य वीडियो में रोबोटैक्सियां सही तरीके से चलती दिखीं।
टेस्ला ने अब तक नहीं दिया बयान
अगर जांच में किसी बड़ी समस्या का पता चलता है तो मस्क के उन बयानों पर सवाल उठेगा, जिसमें उन्होंने कई बार रोबोटैक्सियां को सुरक्षित बताया है। उनका दावा है कि आने वाले समय में बिना ड्राइवर वाली कारों के मामले में टेस्ला का दबदबा होगा।
एनएचटीएसए ने कहा कि वह संदर्भित घटनाओं से अवगत है और अतिरिक्त जानकारी एकत्र करने के लिए कार निर्माता के संपर्क में है। हालांकि ताजा घटनाक्रम पर इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।