अब जर्मनी के चुनाव पर एलन मस्क की नजर, वोटिंग से पहले लोगों को दिया खास संदेश; बोले- 'से नो टू...'
Elon Musk attack German Chancellor अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन करने वाले एलन मस्क अब दूसरे देशों की राजनीति में दखल देने लगे हैं। अमेरिका कनाडा यूके के बाद अब मस्क जर्मनी की सियासत में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। मस्क ने अब जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के विरोध में पोस्ट कर लोगों के नाम खास संदेश दिया।
एजेंसी, टेक्सास। Elon Musk attack German Chancellor अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का खुले तौर पर समर्थन करने वाले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अब दूसरे देशों की राजनीति में दखल देने लगे हैं। अमेरिका, कनाडा, यूके के बाद अब मस्क जर्मनी की सियासत में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। आज उन्होंने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के विरोध में पोस्ट कर लोगों के नाम खास संदेश दिया।
जर्मनी के लोगों से की खास अपील
मस्क ने जर्मनी के लोगों से जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज को समर्थन न देने को कहा। उन्होंने कहा, 'ओलाफ स्कोल्ज को न कहें'। उनका यह बयान जर्मनी के सत्तारूढ़ सोशल डेमोक्रेट्स (एसपीडी) द्वारा शनिवार को स्कोल्ज को संघीय चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में घोषित किए जाने के बाद आया है।
मस्क ने किया ये पोस्ट
मस्क ने एक्स पर एक रिपोर्ट के जवाब में यह बयान दिया। एसपीडी द्वारा स्कोल्ज को फिर से जर्मन चांसलर के लिए नामित करने के बारे में उन्होंने ये बात कही। एक्स पर एलन मस्क ने लिखा, "से नो टू स्कोल्ज", यानी स्कोल्ज को वोट न दें।
जर्मनी में फरवरी को होने है चुनाव
जर्मनी में नई संसद के लिए स्नैप चुनाव 23 फरवरी को होने वाले हैं क्योंकि दिसंबर में स्कोल्ज संसद में विश्वास मत हार गए थे। मस्क ने जर्मनी में होने वाले चुनाव से पहले अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) पार्टी के लिए सार्वजनिक रूप से समर्थन व्यक्त किया है।
इससे पहले 9 जनवरी को मस्क ने जर्मनी के अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) के सह-नेता एलिस वीडेल को बेहतर बताया और जर्मनी के लोगों को इस पार्टी को वोट देने की अपील की।
AFD ही जर्मनी को बचा सकता हैः मस्क
एक्स पर एएफडी के सह-नेता वीडेल के साथ एक ऑडियो लाइवस्ट्रीम के दौरान, मस्क ने कहा, 'सिर्फ एएफडी ही जर्मनी को बचा सकता है, कहानी खत्म हो गई है और लोगों को वास्तव में एएफडी का समर्थन करने की जरूरत है, अन्यथा जर्मनी में हालात बहुत ज्यादा खराब होने वाले हैं।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने जर्मनी के राजनीतिक माहौल की तुलना अमेरिका से की और इस बात पर जोर दिया कि नवंबर में ट्रंप को वोट देने के दौरान लोग नाखुश थे और बदलाव चाहते थे। टेस्ला के सीईओ ने कहा, 'अगर आप स्थिति से नाखुश हैं, तो आपको बदलाव के लिए वोट करना चाहिए और इसीलिए मैं वास्तव में दृढ़ता से लोगों को एएफडी को वोट देने की सलाह दे रहा हूं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।