Elon Musk: एलन मस्क ने अदालत में किया अपने बयान का बचाव, टेस्ला को प्राइवेट करने का किया था ट्वीट
अरबपति एलन मस्क ने साल 2018 में ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि वह टेस्ला को प्राइवेट कंपनी बनाने वाले हैं। इसी ट्वीट को लेकर मस्क बुरे फंसते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अदालत में अपने बयान का बचाव किया है।
सैन फ्रांसिस्को, एजेंसी। एलन मस्क ने सोमवार को सैन फ्रांसिस्को में संघीय अदालत में बताया कि उन्होंने सऊदी अरब के सार्वजनिक निवेश कोष के प्रतिनिधियों के साथ 2018 की बैठकों के दौरान टेस्ला को निजी लेने के लिए वित्तीय सहायता बंद कर दी थी। हालांकि किसी विशिष्ट धन राशि या कीमत पर चर्चा नहीं की गई थी।
क्या है मामला
51 वर्षीय अरबपति टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क पर टेस्ला के निवेशकों द्वारा दायर एक वर्ग की कार्रवाई का मुकदमा चल रहा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एक ट्वीट के जरिए उन्हें गुमराह किया और कहा कि अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को प्रति शेयर 420 डॉलर में लेने के लिए धन सुरक्षित किया गया था, लेकिन यह सौदा कभी नहीं हुआ और और ट्वीट के परिणामस्वरूप प्रतिभूति नियामकों के साथ 40 मिलियन डॉलर का समझौता हुआ।
मस्क के दो ट्वीट पर निर्भर है मुकदमा
दरअसल, यह मुकदमा इस सवाल पर निर्भर करता है कि मस्क ने 7 अगस्त 2018 को जो दो ट्वीट किए थे, उनमें से क्या 10 दिनों की अवधि के दौरान टेस्ला के शेयरधारकों को नुकसान पहुंचाया। मस्क ने सोमवार को कहा कि उन्हें कल रात सोने में परेशानी हुई और दुर्भाग्य से मैं अपने सबसे अच्छे रूप में नहीं हूं। उन्होंने कहा कि जूरी के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि उन्हें लगता है कि अकेले स्पेसएक्स स्टॉक के स्वामित्व के कारण धन सुरक्षित था।
मैं टेस्ला के स्टॉक नहीं बेचना चाहता था- मस्क
एलन मस्क ने आगे कहा कि जिस तरह मैंने ट्विटर खरीदने के लिए टेस्ला के शेयरों को बेचा। मैं टेस्ला के स्टॉक नहीं बेचना चाहता था, लेकिन मैंने टेस्ला के स्टॉक को बेच दिया था। बता दें कि मस्क ने अपनी कार कंपनी के लगभग 23 बिलियन डॉलर के शेयर पिछले अप्रैल के बीच बेचे थे। मस्क ने 2018 के ट्वीट में कहा था कि मेरे स्पेसएक्स शेयर का मतलब होगा कि फंडिंग सुरक्षित थी।
शुक्रवार को रखा था अपना पक्ष
इससे पहले मस्क ने शुक्रवार को अपना पक्ष रखा। वहीं, अमेरिकी जिला न्यायाधीश एडवर्ड चेन ने घोषणा की थी कि ज्यूरी उन दो ट्वीट्स को गलत मान सकते हैं, उन्हें यह फैसला करने के लिए छोड़ सकते हैं कि क्या मस्क ने जानबूझकर निवेशकों को धोखा दिया और क्या उनके बयानों ने उन्हें नुकसान पहुंचाया।
मस्क ने क्या किया था ट्वीट
बताते चलें कि अरबपति एलन मस्क ने साल 2018 में ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि वह टेस्ला को प्राइवेट कंपनी बनाने वाले हैं। उन्होंने लिखा था कि टेस्ला को प्राइवेट कंपनी बनाने के लिए टेस्ला के 420 डॉलर को हिसाब से खरीदेंगे और इसके लिए उन्होंने पर्याप्त फंड जुटाया है। उनके इस ट्वीट के बाद टेस्ला के शेयरों में तेजी से उछाल देखने को मिला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।