एलन मस्क ने तलाशा आपदा में अवसर! इजरायल से संघर्ष के बीच ईरान में इंटरनेट पर लगा बैन, तो शुरू कर दी स्टारलिंक की सर्विस
ईरान और इजरायल के बीच तनाव के बीच एलन मस्क ने ईरान में स्टारलिंक की सेवा शुरू कर दी है जब देश में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इजरायल के हमलों के जवाब में ईरान के मिसाइल हमलों के बाद इंटरनेट प्रतिबंध लगाया गया। मस्क ने सोशल मीडिया पर स्टारलिंक सक्रियण की घोषणा की।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल के साथ जारी संघर्ष में ईरान पर जो आपदा आ पड़ी है, उसमें अवसर तलाशने का एलन मस्क ने मौका नहीं छोड़ा। एलन मस्क ने ईरान में अपनी कंपनी स्टारलिंक की सर्विस शुरू कर दी है, वह भी ऐसे वक्त में जब इजरायल से संघर्ष के बीच पूरे ईरान में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
दरअसल इजरायल ने ईरान के कुछ ठिकानों पर हमला किया था। इजरायल का दावा था कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के करीब पहुंच गया है और यह हमला जरूरी था। इसके पलटवार में ईरान ने भी इजरायल पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया। तब से ही दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी है।
मस्क ने पोस्ट कर दी जानकारी
इसी के मद्देनजर ईरान के संचार मंत्रालय ने जानकारी दी कि पूरे देश में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और सामान्य स्थिति में लौटने पर प्रतिबंध हटा दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर किसी यूजर ने लिखा था कि ईरान में इंटरनेट पर प्रतिबंध है, इसलिए एलन मस्क ईरानियों को स्टारलिंक की सर्विस देकर ताबूत में आखिरी कील गाड़ सकते हैं।
इसके जवाब में एलन मस्क ने लिखा कि बीम शुरू कर दी गई है। मस्क के इस जवाब को ईरान में स्टारलिंक के सक्रिय होने की पुष्टि के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि स्टारलिंक धरती की निचली कक्षा में मौजूद सैटेलाइट का इस्तेमाल करके ऐसे स्थानों पर भी इंटरनेट कनेक्टिविटी मुहैया कराता है, जहां ट्रेडिशनल कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्र्रक्चर नहीं पहुंच सकता है।
अमेरिका ने दी ईरान को चेतावनी
- उधर ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष के बीच अमेरिका ने चेतावनी दी है कि अगर ईरान ने किसी भी अमेरिकी टारगेट को निशाना बनाया, तो अंजाम बहुत बुरा होगा। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच मध्यस्थता कराने की भी पेशकश की है।
- इजरायल ने कहा कि ईरान पर अभी तक जितने हमले किए गए हैं, ये तो बस शुरुआत है। आने वाले दिनों में ईरान इससे भी बदतर हालात देखेगा। गौरतलब है कि ईरान के हमले में इजरायल में करीब 10 लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: इजरायल के सामने घुटनों पर आया ईरान! सीजफायर की लगाई गुहार; अमेरिका से क्या की अपील?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।