Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Donald Trump के सामने विदेश मंत्री से ही भिड़ गए एलन मस्क, किस बात पर छिड़ा विवाद?

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 08:58 AM (IST)

    Elon Musk clash with Marco Rubio एलन मस्क को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का राइट हैंड तक कहा जाता है और इसको लेकर सरकार के अंदर ही भतभेद होते रहते हैं। ऐसा ही नजारा उस समय देखने को मिला जब व्हाइट हाउस में एक हाईलेवल मीटिंग के दौरान एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप के सामने ही अपने विदेश मंत्री मार्को रुबियो से भिड़ गए।

    Hero Image
    Elon Musk clash with Marco Rubio ट्रंप के सामने हुई बहस। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। Elon Musk clash with Marco Rubio  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद एलन मस्क को कई बड़ी जिम्मेदारियां मिली हैं। उन्हें ट्रंप का राइट हैंड तक कहा जाता है और इसको लेकर सरकार के अंदर ही भतभेद होते रहते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही नजारा उस समय देखने को मिला जब व्हाइट हाउस में एक हाईलेवल मीटिंग के दौरान एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप के सामने ही अपने विदेश मंत्री मार्को रुबियो से भिड़ गए। 

    इस कारण दोनों में हुई तीखी बहस

    दरअसल, ट्रंप सरकार जब से आई है अमेरिकी राष्ट्रपति लगातार कड़े फैसले लेते जा रहे हैं। ऐसा ही एक फैसला स्टाफ में कटौती का है। अमेरिकी राजकर्मियों के संगठन समेत कई लोग इसका विरोध भी कर चुके हैं। अब इसी फैसले के चलते एलन मस्क और विदेश मंत्री में बहस हुई।

    छंटनी पर दोनों में वार-पलटवार

    • न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क ट्रंप प्रशासन के खर्चों में कटौती के बड़े समर्थक रहे हैं। अब इसी को लेकर वो विदेश मंत्री रुबियो से भिड़े। मस्क का आरोप है कि रुबियो ने अपने विभाग में पर्याप्त छंटनी नहीं की है। 
    • मस्क ने बहस के दौरान विदेश मंत्री पर तंज भी कसा और कहा कि आपने किसी को नहीं निकाला और आपका विभाग बिना बात के इतना बड़ा है। 
    • इसके बाद रुबियो ने भी मस्क पर पलटवार किया और कहा कि उनके विभाग से पहले ही 1500 कर्मचारी खुद से रिटायरमेंट ले चुके हैं। रुबियो ने तंज कसते हुए मस्क से कहा कि क्या वो इन्हें फिर नौकरी पर रखना चाहते हैं ताकि उन्हें दिखावे को ही निकाला जा सके। 

    ट्रंप ने दिया अपने विदेश मंत्री का साथ 

    दोनों में बहस ज्यादा बढ़ने के बाद ट्रंप ने बीच बचाव किया। ट्रंप ने अपने विदेश मंत्री का साथ देते हुए कहा कि रुबियो अच्छा काम कर रहे हैं और उन पर काफी जिम्मेदारियां है। इसके जरिए ट्रंप ने मस्क को भी आक्रामक नीतियां न अपनाने का संकेत दिया।

    ट्रंप ने इसके बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया तो उनसे दोनों नेताओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ टकराव नहीं हुआ, मैं वहीं था। ट्रंप ने आगे कहा कि मस्क और रुबियो दोनों काफी अच्छे से मिलकर काम करते हैं। 

    ट्रंप ने ये भी कहा कि विदेश मंत्री के रूप में रुबियो काफी अच्छा काम कर रहे हैं और वहीं, मस्क खुद ही अनोखे व्यक्ति हैं और देश के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं।