Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलन मस्क बने 14वें बच्चे के पिता, कौन है मां? देखें Tesla के मालिक का फैमिली ट्री

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 11:34 AM (IST)

    दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और अरबपति कारोबारी एलन मस्क अपने 14वें बच्चे के पिता बन गए हैं। शिवोन जिलिस ने एक्स पर पोस्ट कर अपने चौथे बच्चे के आगमन की जानकारी साझा की थी। एलन मस्क की पहली पत्नी से पांच बच्चे हैं। हालांकि मस्क के पहले बच्चे का 10 सप्ताह में ही निधन हो गया था। मस्क के बच्चों के नाम भी काफी अद्भुत हैं।

    Hero Image
    एलन मस्क बने 14वें बच्चे के पिता (फोटो सोर्स- जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ और अरबपति कारोबारी एलन मस्क एक बार फिर पिता बने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ये जानकारी सामने आई है कि वह अपने 14वें बच्चे के पिता बने हैं।

    28 फरवरी 2025 को मस्क की पार्टनर और न्यूरालिंक की एक्जीक्यूटिव शिवोन जिलिस ने घोषणा की है कि उन्होंने अपने चौथे बच्चे, सेल्डन लाइकर्गस मस्क का स्वागत किया है। यह एलन मस्क की 14वीं ज्ञात संतान है।

    किससे हुई थी पहली शादी और कितने बच्चे हुए?

    गौरतलब है कि एलन मस्क अपनी बिजनेस वाली जिंदगी के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। मस्क की पहली शादी कनाडाई लेखिका जस्टिन विल्सन से हुई थी। जब दोनों की मुलाकात हुई थी तो उस वक्त मस्क इतनी बड़ी हस्ती नहीं बने थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्क और जस्टिन विल्सन की मुलाकात कनाडा के ओन्टारियो में क्वींस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी और दोनों ने साल 2000 में शादी की थी। शादी आठ साल तक चलने के बाद 2008 में वो लोग अलग हो गए थे। साल 2002 में जस्टिन ने नेवादा अलेक्जेंडर मस्क को जन्म दिया था, जो एलन मस्क की पहली संतान थी।

    हालांकि, मस्क के पहले बच्चे नेवादा को शिशु मृत्यु सिंड्रोम नाम की बीमारी हो गई थी और सिर्फ 10 सप्ताह की उम्र में उसकी मौत हो गई थी। साल 2004 से लेकर 2006 के बीच मस्क और जस्टिन ने पांच और बच्चों का स्वागत किया था।

    एलन मस्क की दूसरी शादी

    एलन मस्क ने दूसरी शादी ब्रिटिश अभिनेत्री तलुलाह रिले से की थी। दूसरी शादी में मस्क का कोई बच्चा नहीं हुआ था।

    मस्क की तीसरा रिश्ता

    मस्क का तीसरा रिश्ता ग्राइम्स के साथ रहा। इन दोनों का रिश्ता साल 2018 में शुरू हुआ था और इनके तीन बच्चे हैं। सभी बच्चों के नाम बड़े ही अद्भुत है।

    एलन मस्क का चौथा रिश्ता

    मस्क के अन्य हाई-प्रोफाइल रिश्तों के विपरित, शिवोन जिलिस के साथ उनके संबंध को लंबे समय तक गुप्त रखा गया था। जिलिस येल विश्वविद्यालय की पूर्व स्नातक और न्यूरालिंक में एक एक्जीक्यूटीव हैं। 28 फरवरी 2025 को उन्होंने अपने चौथे बच्चे सेल्डन लाइकर्गस मस्क के आने की पुष्टि की है।

    एलन मस्क की जिंदगी से जुड़े लोग

    • 2022 में, विवियन ने कानूनी तौर पर अपना नाम और लिंग बदल लिया था और सार्वजनिक रूप से पिता एलोन मस्क से नाता तोड़ लिया।
    • 2020 में, मस्क और गायक ग्रिम्स ने सरोगेसी के माध्यम से बेटे X Æ A-Xii का स्वागत किया था, उसके बाद दो और बच्चे- एक्सा डार्क साइडरल और टेक्नो मैकेनिकस हुए।
    • एलोन मस्क की मां माये मस्क: उनका जन्म कनाडा में हुआ था और वह बचपन में ही दक्षिण अफ्रीका चली गईं थी।
    • एलन मस्क के पिता एरोल मस्क: एरोल पेशे से इंजीनियर थे।
    • एलोन के भाई-बहन: किम्बल, एक रेस्तरां मालिक और उद्यमी हैं और टोस्का एक फिल्म निर्माता और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पैशनफ्लिक्स के संस्थापक हैं।

    पीएम मोदी और Elon Musk के साथ दिखीं थी शिवोन जिलिस? कौन है ये महिला जिसका भारत से भी है खास कनेक्शन?