Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारत आएंगे एलन मस्क, पीएम मोदी से फोन पर बातचीत के बाद बोले- 'ये मेरे लिए सम्मान की बात'

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Sat, 19 Apr 2025 04:35 PM (IST)

    एलन मस्क ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत के बाद इस साल भारत यात्रा की घोषणा की। दोनों नेताओं ने प्रौद्योगिकी नवाचार और सतत विकास में सहयोग पर चर्चा की। यह बातचीत फरवरी में वाशिंगटन डीसी में हुई मुलाकात पर आधारित है। मस्क की यात्रा से भारत-अमेरिका के बीच उच्च-प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में निवेश और साझेदारी को बढ़ावा मिलेगा।

    Hero Image
    एलन मस्क और पीएम नरेंद्र मोदी की बातचीत भारत-अमेरिका प्रौद्योगिकी सहयोग को नई दिशा देगी। (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    एएनआई, नई दिल्ली। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को घोषणा की कि वह इस साल के अंत में भारत यात्रा करने के लिए उत्सुक हैं। यह बयान उनकी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद आया है। इस बातचीत ने दोनों नेताओं के बीच प्रौद्योगिकी और नवाचार में सहयोग को बढ़ावा देने पर निरंतर संवाद को दर्शाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "पीएम मोदी से बात करना सम्मान की बात थी। मैं इस साल के आखिर में भारत आने के लिए उत्सुक हूं।"

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर अपनी बातचीत का ब्योरा साझा किया। उन्होंने लिखा, "एलन मस्क से बात की और कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें इस साल की शुरुआत में वाशिंगटन डीसी में हमारी मुलाकात के दौरान शामिल विषय भी थे। हमने प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।"

    वाशिंगटन डीसी में पूर्व मुलाकात की नींव

    यह बातचीत इस साल फरवरी में वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में हुई उनकी व्यक्तिगत मुलाकात पर आधारित है। उस बैठक के दौरान, मोदी और मस्क ने स्पेस रिसर्च, एआई, नवाचार और सतत विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भारतीय और अमेरिकी संस्थाओं के बीच सहयोग को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया था।

    विदेश मंत्रालय ने उस समय एक बयान में कहा था, "प्रधानमंत्री और एलन मस्क ने नवाचार, स्पेस रिसर्च, एआई और सतत विकास में भारतीय और अमेरिकी संस्थाओं के बीच सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। उनकी चर्चा में उभरती प्रौद्योगिकियों, उद्यमिता और सुशासन में सहयोग को गहरा करने के अवसर भी शामिल थे।"

    उस मुलाकात के दौरान मस्क, जो अमेरिकी सरकार की दक्षता विभाग (डीओजीई) का नेतृत्व भी करते हैं, अपने तीन बच्चों के साथ थे। प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी उपस्थिति का उल्लेख करते हुए पोस्ट किया था, "एलन मस्क के परिवार से मिलकर और कई विषयों पर बात करना भी खुशी की बात थी।"

    उन्होंने यह भी साझा किया था, "वाशिंगटन डीसी में एलन मस्क के साथ बहुत अच्छी मुलाकात हुई। हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे विषय शामिल थे, जिनके प्रति वह उत्साहित हैं। मैंने भारत के सुधारों और 'न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन' को आगे बढ़ाने के प्रयासों के बारे में बताया।"

    भारत-अमेरिका सहयोग को नई ऊंचाई

    एलन मस्क की आगामी भारत यात्रा से उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में भारत-अमेरिका सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। इस यात्रा के दौरान संभावित निवेश और सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा होने की संभावना है। दोनों देशों के बीच प्रौद्योगिकी, नवाचार और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। मस्क की भारत यात्रा और उनकी पीएम मोदी के साथ चल रही चर्चा दोनों देशों के बीच गहरे रणनीतिक और आर्थिक संबंधों का प्रतीक है।

    यह भी पढ़ें:बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या, भारत ने जताई कड़ी नाराजगी, मोहम्मद यूनुस को सुनाई खरी-खरी