Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    America: टेक्सास बीच सिटी में एलिवेटेड वॉकवे ढहने की वजह से दो दर्जन किशोर घायल, पांच को किया गया एयरलिफ्ट

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 05:59 AM (IST)

    ब्रेजोरिया काउंटी के अधिकारियों के मुताबिक ह्यूस्टन शहर से लगभग 60 मील (97 किमी) दक्षिण में मैक्सिको की खाड़ी के एक छोटे से शहर के सर्फसाइड बीच में एलिवेटेड वॉकवे ढहने के कारणों की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    टेक्सास बीच सिटी में एलिवेटेड वॉकवे ढहा (फाइल फोटो)

    वाशिंगटन, एपी। अमेरिका के टेक्सास प्रांत के एक समुद्रतटीय शहर में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि एक एलिवेटेड वॉकवे गिरने की वजह से समर कैंप के लगभग दो दर्जन किशोर घायल हो गए। जिनमें से पांच किशोरों को हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों गिरा एलिवेटेड वॉकवे?

    ब्रेजोरिया काउंटी के अधिकारियों के मुताबिक, ह्यूस्टन शहर से लगभग 60 मील (97 किमी) दक्षिण में मैक्सिको की खाड़ी के एक छोटे से शहर के सर्फसाइड बीच में एलिवेटेड वॉकवे ढहने के कारणों की जांच की जा रही है।

    सर्फसाइड बीच वालंटियर फायर विभाग के सहायक प्रमुख जस्टिन मिल्स ने कहा,

    विभाग ने दोपहर 12 बजकर 34 मिनट पर एक आपातकालीन फोन का जवाब दिया और चिकित्सा हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की व्यवस्था की।

    क्या बोले सूचना अधिकारी?

    ब्रेजोरिया काउंटी के सार्वजनिक सूचना अधिकारी शेरोन ट्रॉवर के मुताबिक, सभी पीड़ित बेउ सिटी फैलोशिप समर कैंप के थे, जिनकी उम्र 14 से 18 साल है।

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर की मदद से लाए गए पांचों पीड़ितों को ह्यूस्टन के मेमोरियल हरमन अस्पताल ले जाया गया। शेरोन ट्रॉवर ने बताया कि छह घायलों को एंबुलेंस की मदद से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जबकि लगभग अन्य 10 को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया।