Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवल ऑफिस में ट्रंप को अचानक क्यों रोकनी पड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस? बोले- सारे बाहर निकलो

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 02:00 PM (IST)

    वाशिंगटन में डॉ. मेहमत ओज के मेडिकेयर एवं मेडिकेड सेवा केंद्र के प्रशासक के रूप में शपथ ग्रहण के बाद व्हाइट हाउस प्रेस ब्रीफिंग को उनकी 11 वर्षीय पोती फिलोमेना के बेहोश होने के कारण रोक दिया गया। घटना ओवल ऑफिस में हुई जहां रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने ओज को शपथ दिलाई। व्हाइट हाउस ने पुष्टि की कि बच्ची अब ठीक है।

    Hero Image
    व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में डॉ. मेहमत ओज के शपथ ग्रहण के दौरान मेडिकल इमरजेंसी हो गई। (रॉयटर्स)

    एएनआई, वाशिंगटन। मेडिकेयर एवं मेडिकेड सेवा केंद्र (सीएमएस) के प्रशासक के रूप में डॉ. मेहमत ओज के शपथ ग्रहण के बाद आयोजित व्हाइट हाउस की प्रेस ब्रीफ्रिंग शुक्रवार को एक बच्ची से संबंधित मेडिकल इमरजेंसी के कारण अचानक बीच में ही रोक दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना ओवल ऑफिस में ओज के शपथ ग्रहण के कुछ ही समय बाद हुई। जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे, तो व्हाइट हाउस के कर्मचारियों ने इसे बीच में ही रोक दिया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सभी लोग अभी बाहर निकलें। इससे कमरे में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। बेहोश होने वाली बच्ची की पहचान मेहमत ओज की 11 वर्षीय पोती फिलोमेना के रूप में हुई है।

    रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने दिलाई शपथ 

    ट्रंप बच्ची का हाल लेने के लिए उसके पास गए। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि ओवल ऑफिस में डॉ. ओज के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान परिवार का एक छोटा सदस्य बेहोश हो गया। हमें यह कहते हुए खुशी हो रही है कि वह ठीक है। ओज को राबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद ओज ने कहा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप और सेक्रेटरी कैनेडी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मेरी क्षमता पर भरोसा जताया। महान समाज अपने सबसे कमजोर लोगों की रक्षा करते हैं।

    यह भी पढ़ें: अब और टैरिफ नहीं सहेगा भारत! अमेरिकी उपराष्ट्रपति के सामने पीएम मोदी उठाएंगे मु्द्दा; जानिए क्यों अहम है ये बैठक