Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में आज से नए युग की शुरुआत, ट्रंप के शपथ लेते ही अमेरिका में क्या बदलेगा? 10 Points

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 08:45 PM (IST)

    डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे। ये दूसरा मौका है जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका की सत्ता संभालने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति बनना अमेरिका के लिए एक नए युग की शुरुआत है। ट्रंप के समर्थकों में खास उत्साह है।

    Hero Image
    अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप। (फोटो- रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Donald Trump Oath Ceremony: अमेरिका के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहने वाला है। आज अमेरिका को 47वां राष्ट्रपति मिलने जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप अब से कुछ देर में अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर मेहमानों का आना शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप का एक बार फिर से राष्ट्रपति बनना अमेरिकी इतिहास के लिए बेहद खास है। माना जा रहा है कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति बनना अमेरिका के लिए एक नए युग की शुरुआत है। आइए 10 प्वाइंट्स में समझते हैं ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के मायने...

    अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे ट्रंप

    डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। उनके शपथ समारोह की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। कार्यक्रम स्थल पर तमाम लोगों का आना शुरू हो चुका है। ये दूसरा मौका है जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे। अमेरिकी इतिहास में ट्रंप दूसरे ऐसे राष्ट्रपति बन जाएंगे जो व्हाइट हाउस से बाहर होने के बाद सत्ता में वापस आएंगे। अमेरिका के अब तक के सबसे उम्र दराज राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं।

    अमेरिका के लिए खास दिन

    यूएसए में आज से एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है। इस समय अमेरिका में भयंकर ठंड पड़ रही है। अमेरिका के कुछ हिस्सों में भयंकर तूफान की चेतावनी जारी की गई है। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप का ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम पहली बार बंद जगह पर होगा, जो अमेरिकी इतिहास में पहली बार हो रहा है। इस कारण ट्रंप के हजारों चाहने वालों को मायूसी का सामना करना पड़़ रहा है।

    ट्रंप के समर्थकों में खुशी की लहर

    अमेरिका में ट्रंप को चाहने वालों में खुशी की लहर है। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने बड़ी घोषणा की है। टीम ने कहा कि जैसे ही राष्ट्रपति ट्रम्प बाइबल पर अपना हाथ रखेंगे और संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान की शपथ लेंगे, अमेरिका का स्वर्ण युग शुरू हो जाएगा।

    ट्रंप ने किया है बड़ा वादा

    अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा वादा किया है। उन्होंने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि वह रिकॉर्ड संख्या में कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करके तत्काल कार्रवाई करेंगे, जिससे व्यापक बदलाव आएंगे और उनके पूर्ववर्ती जो बिडेन ने जो कुछ किया है, उसमें से बहुत कुछ उलट जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका में समय की मांग है अमेरिका को फिर से महान बनाया जाए।

    अधिक शक्तिशाली होकर लौटे ट्रंप

    अमेरिका के लिए ये पल काफी खास है, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप पहले से कहीं ज़्यादा शक्तिशाली होकर ओवल ऑफ़िस में वापस लौटे हैं। उन्होंने एक ऐसा सफर तय किया है, जिस दौरान उनके ऊपर दो बार हमला किया गया। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने एक आपराधिक सज़ा को चुनौती देते हुए ऐतिहासिक तरीके से चुनाव जीता है। उनकी रिपब्लिकन पार्टी बहुमत के साथ सत्ता में वापस आई है।

    100 से अधिक फाइलों पर ट्रंप करेंगे साइन

    कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने कई ऐसे वादे किए हैं, जिसके लिए उनको शपथ लेने के तुरंत बाद की कम से कम 100 से अधिक फाइलों पर हस्ताक्षर करना होगा। इन आदेशों में तत्काल टैरिफ कार्यान्वयन, आव्रजन पर कड़े प्रतिबंध, अवैध प्रवासियों का सामूहिक निर्वासन, मैक्सिको के साथ दक्षिणी अमेरिकी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल जैसे मामले शामिल हैं।

    वादा पूरे करेंगे ट्रंप

    हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, वो अपने राष्ट्रपति अभियान के केंद्रीय वादे को तेजी से पूरा करेंगे और अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बाहर निकालेंगे, साथ ही सीमाओं पर सख्त कंट्रोल करेंगे। वहीं ये एमएजीए रैली फ्री-व्हीलिंग अभियान भाषणों से मिलती जुलती थी, जो 2016 में अपने पहले गंभीर व्हाइट हाउस अभियान के बाद से ट्रम्प के प्रधान रहे हैं।

    शपथ से पहले क्या बोले ट्रंप

    अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कल दोपहर में, अमेरिकी पतन के चार लंबे सालों का पर्दा बंद हो जाएगा। हम अमेरिकी ताकत और समृद्धि का एक नया दिन शुरू करेंगे। उन्होंने दोहराया कि वह हमले के संबंध में दोषी ठहराए गए या आरोपित 1,500 से अधिक लोगों में से कई को माफ कर देंगे। आने वाले राष्ट्रपति ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने के कुछ घंटों के अंदर बाइडन प्रशासन के हर कट्टरपंथी और मूर्खतापूर्ण कार्यकारी आदेश को रद करने की भी कसम खाई।

    अधिक अनुभव के साथ लौटेंगे ट्रंप

    डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे। इस बार उनके पास पिछले कार्यकाल से अधिक का अनुभव है। वहीं टीम भी पिछले कार्यकाल से ज्यादा मजबूत हैं। कई टेक दिग्गजों को ट्रंप ने अपनी टीम में जगह दी है। इनमें एलन मस्क का नाम प्रमुख है।

    यह भी पढ़ें: ट्रंप के लिए 'गुप्त पत्र' लेकर पहुंचे जयशंकर! शपथ ग्रहण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति को सौपेंगे, इसमें क्या लिखा है?

    यह भी पढ़ें: पहले ट्रंप, अब मेलानिया ने लॉन्च की क्रिप्टोकरेंसी... मिनटों में मार्केट वैल्यू हो गई 2 बिलियन डॉलर