Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीयों को गोल्ड कार्ड बेचना चाहता है अमेरिका? डोनाल्ड ट्रंप बोले- कई टैलेंटेड लोग चले गए, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 11:30 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने गोल्ड कार्ड प्रोग्राम को भारत और जापान जैसे देशों के लिए फायदेमंद बताया है। गोल्ड कार्ड के फायदे गिनाते हुए उन्होंने कहा कि कई प्रतिभाशाली स्नातकों को अमेरिका छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा और अपने देश में वे सफल उद्यमी बन गए। इस नीति में 50 लाख डॉलर के बदले लोगों को अमेरिका में रहने व काम करने का अधिकार दिया जाएगा

    Hero Image
    50 लाख अमेरिकी डॉलर में मिलेगा गोल्ड कार्ड (फोटो: रॉयटर्स)

    पीटीआई, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रस्तावित गोल्ड कार्ड पहल से अमेरिकी कंपनियों को हार्वर्ड और स्टैनफोर्ड जैसे शीर्ष अमेरिकी विश्वविद्यालयों से भारतीय स्नातकों को नियुक्त करने की अनुमति मिलेगी।

    ट्रंप ने बुधवार को धनी विदेशियों के लिए गोल्ड कार्ड पहल की शुरुआत की। इसके तहत 50 लाख अमेरिकी डॉलर शुल्क के बदले उन्हें अमेरिका में रहने व काम करने का अधिकार दिया जाएगा और नागरिकता का मार्ग प्रशस्त करने की पेशकश की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्ड कार्ड के फायदे गिनाए

    ट्रंप ने अपने ओवल ऑफिस में कहा, 'हम गोल्ड कार्ड की बिक्री करने जा रहे हैं। आपके पास ग्रीन कार्ड है। यह एक गोल्ड कार्ड है। हम इस कार्ड की कीमत लगभग 50 लाख अमेरिकी डॉलर रखने जा रहे हैं। इससे आपको ग्रीन कार्ड के विशेषाधिकार मिलेंगे, साथ ही यह अमेरिकी नागरिकता पाने का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। इस कार्ड के जरिये अमीर लोग अमेरिका का रुख करेंगे।'

    ट्रंप ने कहा कि मौजूदा आव्रजन प्रणाली ने शीर्ष अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं, खासकर भारतीय को अमेरिका में रहने और काम करने से रोक दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'कोई व्यक्ति भारत, चीन, जापान व अन्य देशों से आता है और हार्वर्ड या व्हार्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस में पढ़ाई करता है। उन्हें नौकरी के प्रस्ताव मिलते हैं, लेकिन यह प्रस्ताव तत्काल निरस्त हो जाते हैं, क्योंकि इस बारे में कोई निश्चितता नहीं होती कि वह व्यक्ति देश में रह सकता है या नहीं।'

    कंपनियां खरीद सकेंगी गोल्ड कार्ड

    • उन्होंने कहा कि इसकी वजह से कई प्रतिभाशाली स्नातकों को अमेरिका छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा और अपने देश में वे सफल उद्यमी बन गए। वे भारत या अपने देश लौटते हैं, व्यवसाय शुरू करते हैं और अरबपति बन जाते हैं, हजारों लोगों को रोजगार देते हैं।
    • ट्रंप ने कहा कि कोई कंपनी गोल्ड कार्ड खरीद सकती है और इसका इस्तेमाल इस तरह के स्नातकों की नियुक्ति में कर सकती है। वह चाहते हैं कि ऐसे व्यक्ति देश में ही रुकें। उन्होंने कहा कि गोल्ड कार्डों की बिक्री लगभग दो हफ्तों में शुरू हो जाएगी और ऐसे लाखों कार्डों की बिक्री की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: भारतीयों पर कैसे असर डालेगा ट्रंप का गोल्ड कार्ड प्लान, कैसे मिलेगी नागरिकता; कितना करना पड़ेगा खर्च?