Video: डोनाल्ड ट्रंप को हुआ क्या है? पत्रकार ने पूछा सवाल तो पूर्व राष्ट्रपति बाइडन को दी गाली
Donald Trump Abuses Biden अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्लोरिडा के नए माइग्रेंट डिटेंशन सेंटर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन पर हमला बोला और लाइव टीवी पर गाली दी। ट्रम्प ने दावा किया कि बाइडन उन्हें ऐसी ही जेल में बंद करना चाहते थे। दौरे के दौरान ट्रम्प ने सीएनएन की एक रिपोर्ट पर गुस्सा जाहिर किया और मुकदमा चलाने की बात कही।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को फ्लोरिडा के नए माइग्रेंट डिटेंशन सेंटर "एलिगेटर अलकाट्राज" का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पर तीखा हमला बोला और लाइव टीवी पर गाली तक दे डाली।
ट्रंप ने दावा किया कि बाइडन उन्हें ऐसी ही जेल में बंद करना चाहते थे। ट्रंप ने गुस्से में बाइडन के लिए ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया है कि हम अपनी खबर में उसका जिक्र भी नहीं कर सकते हैं।
इस दौरान ट्रंप के साथ होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम और फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डिसेंटिस भी थे। ये डिटेंशन सेंटर फ्लोरिडा के एवरग्लेड्स में बनाया गया है।
यहां माइग्रेंट्स को रखने के लिए बड़े-बड़े हॉल में मेटल केज और बंक बेड्स लगाए गए हैं। एक पत्रकार ने बताया कि कमरे का तापमान ठीक रखा जाएगा, जिस पर ट्रंप ने तंज कसते हुए कहा कि बाइडन उन्हें भी ऐसी हालत में रखना चाहते थे।
From the White House to ICE detention: Trump says, "Biden wanted me in here, that son of a b*tch." pic.twitter.com/Kf05mBoJMC
— Thalvox (@Thalvox) July 1, 2025
सीएनएन पर भी भड़के ट्रंप, बोले- "होगी कार्रवाई"
दौरे के दौरान ट्रंप और नोएम ने सीएनएन की एक हालिया रिपोर्ट पर गुस्सा जाहिर किया। इस रिपोर्ट में एक ऐप की बात थी, जो इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ऑफिसर्स की मूवमेंट को ट्रैक करता है।
नोएम ने कहा, "हम डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के साथ मिलकर देख रहे हैं कि क्या सीएनएन पर मुकदमा चलाया जा सकता है। वे लोगों को कानून से बचने के लिए उकसा रहे हैं, जो गलत है। हम पाम बॉन्डी के साथ मिलकर इस पर कार्रवाई करेंगे।"
ट्रंप ने सीएनएन पर और गंभीर इल्जाम लगाया। उन्होंने कहा कि सीएनएन ने ईरान पर अमेरिकी हमले की झूठी खबरें चलाईं। ट्रंप ने दावा किया, "हमने टारगेट को पूरी तरह तबाह कर दिया था। हमारे पायलट्स ने कहा कि हमने जल्दी और सही निशाना साधा। लेकिन सीएनएन ने गलत खबरें फैलाईं। ये भी गैरकानूनी है और उन पर भी कार्रवाई हो सकती है।"
पिछले हफ्ते भी ईरान-इजरायल को दी थी गाली
पिछले हफ्ते ट्रंप ने व्हाइट हाउस से नीदरलैंड्स के लिए NATO समिट में जाते वक्त भी गुस्सा दिखाया था। उन्होंने इजरायल और ईरान दोनों को गाली दी और कहा, "इन्हें कुछ समझ नहीं आता।" ट्रंप का कहना था कि दोनों देशों ने उनके बनाए सीजफायर डील को तोड़ा और एक दूसरे पर हमला किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।