Donald Trump Oath Highlights: मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू, शपथ के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एलान
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया हैं। ट्रंप अमेरिका के दूसरे ऐसे राष्ट्र्पति होंगे, जो राष्ट्रपति बनने के बाद सत्ता से बाहर हुए और चार साल के इंतजार के बाद दूसरी बार राष्ट्रपति बने। इससे पहले 1983 में ये कारनामा ग्रोवर क्लीवलैंड कर चुके हैं। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दुनियाभर के लीडर्स और बिजनेसमैन पहुंचे हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के इतिहास के लिए आज बड़ा दिन है। डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर पदभार (Donald Trump Inauguration Ceremony) ग्रहण कर लिया है। उनके शपथ ग्रहण समारोह के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। ट्रंप का दूसरा कार्यकाल भारत के लिए भी काफी महत्वूपर्ण होने वाला है।
Trump Oath Live: बेंजामिन नेतन्याहू ने भी दी बधाई
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे सहयोगी देश के सबसे अच्छे दिन आने वाले हैं। नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश जारी कर ट्रंप के पहले कार्यकाल को ग्राउंडब्रेकिंग मोमेंट से भरपूर बताया।
Trump Live: शपथ में क्या बोले ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि आज मैं ऐतिहासिक कार्यकारी आदेशों की एक सीरीज पर साइन करूंगा।
US President Live: मेक्सिको को लेकर ट्रंप का बड़ा एलान
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में घुसपैठियों से सख्ती से निपटा जाएगा। ट्रंप ने कहा कि महंगाई को कम करने मेरी टीम की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि अब से अमेरिका में ड्रग्स तस्कर आतंकी घोषित होंगे।
Donald Trump Live: डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडन पर बोला हमला
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया। बतौर राष्ट्रपति अपने पहले ही संबोधन में उन्होंने जो बाइडन पर जमकर हमला बोला। ट्रंप ने कहा कि बाइडन ने कानून का गलत इस्तेमाल किया।
Trump Oath Live: डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। उन्हें सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने शपथ दिलाई।
Donald Trump Live: जेडी वांस ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ
जेडी वांस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। उन्हें सुप्रीम कोर्ट के जज ब्रेट कैवनोग ने शपथ दिलाई
Donald Trump Oath Ceremony LIVE: 10 मिनट बाद शपथ लेंगे ट्रंप
डोनाल्ड ट्रम्प अपने दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के लिए तैयार हैं। अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स उन्हें शपथ दिलाएंगे।
Donald Trump Oath Ceremony LIVE: थोड़ी देर शपथ लेंगे ट्रंप
डोनाल्ड ट्रम्प, अपने बेटे बैरन ट्रम्प और उपराष्ट्रपति-चुनाव जेडी वेंस के साथ कैपिटल हिल पहुंच गए हैं।
US President LIVE: कैपिटल रोटुंडा में कई पूर्व राष्ट्रपति भी मौजूद
कैपिटल रोटुंडा में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन समेत कई दिग्गज मौजूद हैं। थोड़ी देर में डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने के लिए हॉल में पहुंचेंगे।
Donald Trump Oath Ceremony LIVE: ट्रंप इस आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे
राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प शपथ के बाद एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसमें राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल की घोषणा की जाएगी, जिसका उद्देश्य अमेरिकी तेल और गैस उत्पादन को बढ़ावा देना और अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए लागत कम करना है।
Donald Trump LIVE: सुंदर पिचाई संग नजर आए मस्क
डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क कैपिटल रोटुंडा में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से बात करते दिखे। उनके साथ जेफ बेजोस भी मौजूद थे।
यूएस कैपिटल बिल्डिंग पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप का काफिला यूएस कैपिटल की बिल्डिंग तक पहुंच गया है। थोड़ी देर बार ट्रंप का शपथ ग्रहण होगा। सबसे पहले उपराष्ट्रपति और फिर राष्ट्रपति शपथ लेते हैं।
#WATCH | Washington DC | President-elect #DonaldTrump accompanied by outgoing president Joe Biden arrives at Capitol Hill, for his inauguration as the 47th US President
— ANI (@ANI) January 20, 2025
(Source - US Network Pool via Reuters) pic.twitter.com/QdwHTbZj5z
Donald Trump Oath Taking Ceremony LIVE: व्हाइट हाउस से रवाना हुए डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन व्हाइट हाउस से यूएस कैपिटल के लिए रवाना हो चुके हैं। सबसे पहले उषा वांस और डगलस एमहॉफ एक साथ निकले। इनके बाद मेलानिया और जिल, फिर जेडी वांस और कमला हैरिस रवाना हुए। अंत में ट्रंप और बाइडन निकले और गाड़ी में बैठकर कैपिटल हिल के लिए निकल गए।
Donald Trump Oath Taking Ceremony LIVE: बाइडन ने किया ट्रंप का स्वागत
चर्च से निकलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का काफिला व्हाइट हाउस पहुंचा। यहां जो बाइडन और उनकी पत्नी ने ट्रंप और मेलानिया का स्वागत किया। दोनों के बीच चाय पर चर्चा होगी।
Donald Trump LIVE: कैपिटल हिल पहुंचीं इवांका
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए उनकी बेटी इवांका अपने पति और बच्चों के साथ कैपिटल हिल पहुंच चुकी हैं।
US President LIVE: व्हाइट हाउस पहुंचे जेडी वांस
नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वांस और उनकी पत्नी उषा वांस व्हाइट हाउस पहुंच चुके है। कमला हैरिस और उनके पति डगलस एमहॉफ ने दोनों का स्वागत किया।
चर्च से बाहर निकले ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप सेंट जॉन्स चर्च से बाहर निकल चुके हैं। वह करीब 45 मिनट तक अंदर प्रेयर कर रहे थे। ट्रंप अपनी गाड़ी में बैठ चुके हैं और कुछ ही देर में वह व्हाइट हाउस के लिए रवाना होंगे।
Donald Trump LIVE Oath: पुतिन ने दी बधाई
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन और परमाणु हथियारों पर नए अमेरिकी प्रशासन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।
Donald Trump Oath Taking Ceremony: सेंट जॉन्स चर्च पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप सेंट जॉन्स एपिस्कोपल चर्च पहुंच चुके हैं। यहां प्रेयर के बाद वह व्हाइट हाउस जाएंगे, जहां बाइडन के साथ चाय पर आधिकारिक चर्चा होगी। चर्च में प्रेयर की परंपरा 1933 में प्रेसिडेंट फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट ने शुरू की थी।
#WATCH | President-elect Donald Trump and his wife, Melania Trump, arrive at St John’s Episcopal Church in Washington’s Lafayette Square for a morning service ahead of his swearing-in as the 47th US president
— ANI (@ANI) January 20, 2025
(Source - US Network Pool via Reuters) pic.twitter.com/aPmNNpkODT
Trump Oath Live Updates: किन फाइलों पर साइन करेंगे ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने के बाद सीमा से संबंधी 11 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसमें सीमा पर अमेरिकी सैनिकों की तैनाती भी शामिल है।
Trump Oath LIVE: डोनाल्ड ट्रम्प को शुभकामनाएं
पोप फ्रांसिस ने डोनाल्ड ट्रम्प को शुभकामनाएं दीं। पोप ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में अमेरिकी अधिक न्यायपूर्ण समाज बनाने का प्रयास करेंगे।
बाइडन ने दिया क्षमादान
ट्रंप के शपथ ग्रहण से ठीक पहले जो बाइडन ने रिटायर्ड जनरल मार्क मिली, डॉ. एंथनी फाउसी और कुछ अन्य को राष्ट्रपति क्षमादान दे दिया है।
ब्रिटेन के पीएम ने की तारीफ
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि यूके और अमेरिका बेहद करीबी हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ये रिश्ता फले-फूलेगा।
शपथ से पहले क्या बोले ट्रंप
शपथ लेने से पहले कैपिटल वन एरेना में आयोजित "मेक अमेरिका ग्रेट अगेन विक्ट्री रैली" में ट्रंप ने कहा कि कल जब सूरज डूबेगा, तब तक हमारे देश पर किसी भी प्रकार से होने वाले हमले रुक चुके होंगे।
दोपहर में शुरू होगा कार्यक्रम
स्थानीय समयानुसार ट्रंप का शपथ ग्रहण दोपहर 12 बजे शुरू होगा। भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर कार्यक्रम में मौजूद होंगे। चीन के उपराष्ट्रपति, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री समारोह में शामिल होंगे।
टेक दिग्गजों का होगा जमावड़ा
अमेरिकी उद्योगपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और एपल के सीईओ टिम कुक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।