Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप की दुनिया को चेतावनी, बोले- ईरान से तेल खरीदने वालों पर लगेगा प्रतिबंध

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 02 May 2025 03:00 AM (IST)

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को धमकी दी कि ईरान से तेल या पेट्रोकैमिकल्स उत्पादों की सभी तरह की खरीद रुकनी चाहिए और अगर किसी देश या ...और पढ़ें

    Hero Image
    ट्रंप बोले- ईरान से तेल खरीदने वालों पर लगेगा प्रतिबंध (फोटो- रॉयटर)

     रॉयटर, दुबई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को धमकी दी कि ईरान से तेल या पेट्रोकैमिकल्स उत्पादों की सभी तरह की खरीद रुकनी चाहिए और अगर किसी देश या व्यक्ति ने खरीद की तो उस पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट में लिखी ये बात

    ट्रंप ने 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट में लिखा कि अगर किसी देश ने ईरान से खरीददारी की तो उन्हें किसी भी तरीके या प्रकार से अमेरिका के साथ व्यापार करने की अनुमति नहीं होगी।

    ट्रंप की यह धमकी ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर नियोजित वार्ता स्थगित होने के बाद आई है। चौथे दौर की यह वार्ता शनिवार को इटली की राजधानी रोम में होने वाली थी। अब अगले दौर की वार्ता अमेरिका के रुख पर निर्भर करेगी।

    अमेरिका-ईरान के बीच प्रस्तावित वार्ता स्थगित

    ईरान ने आरोप लगाया है कि अमेरिका के विरोधाभासी रुख और भड़काऊ बयानों के चलते यह स्थिति पैदा हुई है। दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कर रहे ओमान ने भी अमेरिका-ईरान के बीच प्रस्तावित वार्ता स्थगित होने की पुष्टि की है।

    इससे पहले बुधवार को ईरान के तेल कारोबार से जुड़ी कई कंपनियों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया था। जबकि गुरुवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने यमन के हाउती समूह की मदद करने के लिए ईरान को दुष्परिणाम की चेतावनी दी।

    भारत, दक्षिण कोरिया व जापान के साथ हो सकते हैं व्यापार समझौते : ट्रंप

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि भारत, दक्षिण कोरिया और जापान के साथ व्यापार समझौते हो सकते हैं क्योंकि वह टैरिफ नीति को समझौतों में बदलना चाहते हैं।न्यूज नेशन टेलीविजन नेटवर्क के एक कार्यक्रम में जब ट्रंप से पूछा गया कि वह इन तीनों देशों के साथ समझौतों की घोषणा कब करेंगे तो उन्होंने कहा, ''हमारे पास संभावित समझौते हैं।''

    साथ ही कहा कि उन्हें समझौते करने की कोई जल्दी नहीं है, क्योंकि अमेरिका को उनके द्वारा लगाए गए टैरिफ का लाभ मिल रहा है। ट्रंप ने कहा, ''मुझे उनसे कम जल्दी है। उन्हें हमारी जरूरत है। हमें उनकी जरूरत नहीं है।''