Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जिन्होंने की मेरे केस की सुनवाई, वह मुझसे ही करते हैं नफरत', Donald Trump ने मैनहटन जज पर साधा निशाना

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 05 Apr 2023 08:52 AM (IST)

    Trump Hush Money Case सुनवाई के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने मैनहटन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन ब्रैग पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि असली अपराधी डिस्ट्रिक्ट अटार्नी है क्योंकि उन्होंने अवैध रूप से सूचनाएं लीक किया था।पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने एल्विन ब्रैग की पत्नी के एक ट्वीट की भी निंदा की है।

    Hero Image
    'जिन्होंने की मेरे केस की सुनवाई, वह मुझसे ही करते हैं नफरत', Donald Trump ने मैनहटन जज पर साधा निशाना

    वाशिंगटन, एजेंसी। Trump Hush Money Case: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को चुप रहने के लिए गुपचुप तरीके से पैसे देने के मामले में मैनहटन कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि अगले साल जनवरी से ट्रंप का ट्रायल शुरू हो सकता है। सुनवाई के दौरान ट्रंप ने खुद को बेकसूर बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी पर साधा निशाना

    सुनवाई के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने मैनहटन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन ब्रैग पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'असली अपराधी डिस्ट्रिक्ट अटार्नी है क्योंकि उन्होंने अवैध रूप से सूचनाएं लीक किया था।

    ट्रंप ने कहा कि प्रेस को जानकारी लीक करने पर उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए या कम से कम इस्तीफा दिया जाना चाहिए था। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने एल्विन ब्रैग की पत्नी के एक ट्वीट की भी निंदा की है, जिसमें लिखा था कि ट्रंप जल्द पकड़े जाएंगे। उन्होंने दावा किया है कि एल्विन ब्रैग की पत्नी ने तब से अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर रखा है।

    'मेरे पास ट्रंप से नफरत करने वाले जज हैं'

    जज के परिवार पर हमला बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'मेरे पास ट्रंप से नफरत करने वाले जज हैं, जिनकी बेटी कमला हैरिस के लिए काम करती थी। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोई नहीं मानता कि इस मामले में उनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत है। हर एक कानूनी विश्लेषक ने कहा कि यह कोई मामला नहीं है।

    न्यूयॉर्क में लगाए जा रहे आरोपों पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'वे हमें चुनाव में नहीं हरा सकते इसलिए वे कानून के जरिए हमें हराने की कोशिश करते हैं।' इससे पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि वे मुझे गिरफ्तार करने जा रहे हैं। विश्वास नहीं होता कि यह अमेरिका में हो रहा है।