ट्रंप ने वादे पूरे किए, तो आएंगे कई बदलाव! अवैध प्रवासियों पर लगाम से लेकर टैरिफ बढ़ाने तक कई बड़े एलान
डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश की सत्ता संभाल ली है। उन्होंने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद तोपों की सलामी दी गई। जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली है। शपथ लेने के बाद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू हो गया है।
जेएनएन, वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव अभियान के दौरान कई वादे किए थे, जिन्हें यदि उनके दूसरे कार्यकाल में पूरा किया गया, तो अमेरिकी जीवन, संस्कृति, अर्थव्यवस्था और राजनीति में महत्वपूर्ण परिवर्तन आएगा।
2024 के अभियान के दौरान और नवंबर में अपने चुनाव के बाद से ट्रंप ने एक रोडमैप पेश किया है, जिसे वह अमेरिका फर्स्ट एजेंडा कहते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप के प्रमुख वादे
- पहले दिन से ही हम महंगाई को समाप्त कर देंगे और अमेरिका को फिर से किफायती बनाएंगे।
- हम आवास की लागत बढ़ाने वाले विनियमन को समाप्त कर देंगे। हमारा लक्ष्य नए घर की लागत को आधा घटाना है।
- हम अवैध प्रवासियों के लिए गिरवी रखकर ऋण लेने पर प्रतिबंध लगाएंगे, जिससे अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को कर्ज लेने से रोका जा सके।
- हम उन देशों पर 10 से 20 प्रतिशत टैरिफ लगाने जा रहे हैं जो वर्षों से हमें लूट रहे हैं।
- हमें चीन पर 60 प्रतिशत टैरिफ लगाना होगा। शायद यह इससे ज्यादा भी हो सकता है।
- कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर हम संघीय कार्यबल गठित करेंगे, जो हमारे शहरों में उत्पात मचाने वाले गिरोहों और आपराधिक नेटवर्कों को ध्वस्त करेगा।
- पहले दिन हम अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा निर्वासन कार्यक्रम शुरू करेंगे। हम अपराधियों को बाहर निकालेंगे।
- अपने नए कार्यकाल में मैं एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा, जिससे अवैध प्रवासियों के बच्चों को स्वत: रूप से अमेरिकी नागरिकता नहीं मिलेगी।
मेक्सिको को लेकर बड़ा एलान
डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको को लेकर भी बड़ा एलान किया। उन्होने कहा कि 'गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में घुसने वालों को तुरंत रोका जाएगा। जो जहां से भी आया है, उसे वहीं वापस भेज दिया जाएगा।'
ट्रंप ने कहा कि 'हम रिमेन इन मेक्सिको पॉलिसी को दोबारा शुरू करेंगे। मैं कैच और रिलीज की प्रैक्टिस को खरत्म करूंगा। दक्षिणी सीमा पर घुसपैठियों को रोकने के लिए मैंने सैनिकों को भेजूंगा।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।