Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने नागरिकों को वापस नहीं लेने वाले देशों पर ट्रंप सख्त, अनिश्चितकाल के लिए ऐसे देशों पर बढ़ाया वीजा प्रतिबंध

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Thu, 31 Dec 2020 04:00 PM (IST)

    राष्ट्रपति ट्रंप ने गत वर्ष अप्रैल में इस संबंध में एक आदेश जारी किया था। इसमें विदेश मंत्री और गृह सुरक्षा मंत्री को अमेरिकी कानूनों के उल्लंघन में लिप्त अपने नागरिकों को वापस लेने से इन्कार करने वाले देशों के लिए वीजा जारी नहीं करने का अधिकार दिया था।

    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो

    वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन देशों के प्रति सख्त रवैया अपना लिया है, जिन्होंने अपने नागरिकों को वापस नहीं लेने मना कर दिया है। उन्होंने उन देशों पर वीजा प्रतिबंध को अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया है, जिन्होंने अमेरिका में कानूनों का उल्लंघन करने वाले अपने नागरिकों को स्वदेश बुलाने से इन्कार कर दिया है। ऐसे देशों पर वीजा प्रतिबंध 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति ट्रंप ने गत वर्ष अप्रैल में इस संबंध में एक आदेश जारी किया था। इसमें विदेश मंत्री और गृह सुरक्षा मंत्री को अमेरिकी कानूनों के उल्लंघन में लिप्त अपने नागरिकों को वापस लेने से इन्कार करने वाले देशों के लिए वीजा जारी नहीं करने का अधिकार दिया था।

    कोरोना महामारी के चलते लिया गया ये फैसला

    ट्रंप ने बुधवार को एक नए आदेश में कहा, 'गत दस अप्रैल को जारी किया गया आदेश उस समय तक प्रभावी रहेगा, जब तक राष्ट्रपति द्वारा रद नहीं किया जाता है। कोरोना महामारी के चलते जनस्वास्थ्य के लिए बढ़ते खतरे के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।'

    उन्होंने कहा कि कई देशों द्वारा अपने नागरिकों को स्वदेश बुलाने से इन्कार किया जाना या गैरजरूरी विलंब अमेरिकी नागरिकों के लिए महामारी का खतरा बढ़ा रहा है। यह अस्वीकार्य है।