Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: पता था कि कुछ होने वाला है... पाकिस्‍तान पर भारत की एयर स्‍ट्राइक को लेकर बोले ट्रंप

    Updated: Wed, 07 May 2025 07:21 AM (IST)

    पहलगाम हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका को पता था कि कुछ होने वाला है और उन्हें उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा। वहीं एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की

    Hero Image
    पाकिस्‍तान पर भारत की एयर स्‍ट्राइक को लेकर बोले ट्रंप (फोटो- रॉयटर)

     जेएनएन, नई दिल्ली। पहलगाम हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका को पता था कि कुछ होने वाला है और उन्हें उम्मीद है कि ''यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा''।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक प्रेस कान्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि हमने ओवल रूम में अंदर आते ही इसके बारे में सुना। मुझे लगता है कि हम अतीत के कुछ अंशों के आधार पर जानते थे कि कुछ होने वाला है।

    जल्दी खत्म होगा संघर्ष- ट्रंप

    भारत और पाकिस्तान का स्पष्ट संदर्भ देते हुए, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ''वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। नहीं, मैं बस यही उम्मीद करता हूँ कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाए।''

    अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए से की बात

    पाकिस्तान पर भारतीय हवाई हमले के तुरंत बादएनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिकी एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की। इसकी जानकारी भारतीय दूतावास ने दी। सूत्रों के मुताबिक,वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूएई और रूस के अपने समकक्षों से बात की।

    पाक सेना ने एयर स्ट्राइक की पुष्टि की

    सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत द्वारा दागी गई मिसाइलों ने गुलाम जम्मू-कश्मीर के कोटली और मुजफ्फराबाद और पंजाब प्रांत के बहावलपुर को निशाना बनाया। मिसाइल हमलों में तीन पाकिस्तानी मारे गए और 12 घायल हो गए।

    हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि भारतीय हमलों ने पीओके के कोटली, मुजफ्फराबाद और बाग में पांच स्थानों और पंजाब के बहावलपुर और मुरीदके क्षेत्रों को निशाना बनाया।

    पाक हवाई क्षेत्र बंद

    सेना के प्रवक्ता ने बताया कि भारत ने बहावलपुर के अहमद ईस्ट इलाके में सुभानउल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद में तीन स्थानों पर हवाई हमले किए। पाकिस्तान ने 48 घंटे के लिए अपने हवाई क्षेत्र को सभी हवाई यातायात के लिए बंद कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- भारत का पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर', 9 आतंकी ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक